किंग्स इलेवन पंजाब के दिग्गज बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल को लेकर टीम के पूर्व कप्तान वीरेंदर सहवाग ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। ग्लेन मैक्सवेल इस आईपीएल सीजन लगातार फ्लॉप हो रहे हैं और उनको लेकर सहवाग ने एक बड़ा बयान दिया है।
क्रिकबज्ज पर हालिया चैट में वीरेंदर सहवाग ने ग्लेन मैक्सवेल की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि मैक्सवेल को इतना अच्छा प्लेटफॉर्म मिला था, इसके बावजूद वो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। सहवाग ने कहा,
पता नहीं अच्छी बल्लेबाजी करने के लिए ग्लेन मैक्सवेल को किस तरह का प्लेटफॉर्म चाहिए। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में 2 विकेट जल्दी गिरने के बाद वो क्रीज पर आए। उस वक्त काफी सारे ओवर भी बचे थे, इसके बावजूद वो रन नहीं बना सके। इससे पहले के मैचों में भी उन पर दबाव नहीं था फिर भी वो रन नहीं बना सके।
सहवाग ने आगे कहा कि ग्लेन मैक्सवेल हर आईपीएल सीजन काफी महंगे बिकते हैं लेकिन उस तरह से प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं। उन्होंने कहा,
मुझे मैक्सवेल का माइंडसेट समझ नहीं आता है, क्योंकि हर साल उनकी वही कहानी रहती है। ऑक्शन में उनके लिए काफी महंगी बोली लगती है लेकिन रिजल्ट हर साल वैसा ही रहता है। इसके बावजूद फ्रेंचाइज उन्हें साइन करना चाहती हैं और ये चीज मुझे समझ नहीं आती है। अगली नीलामी में मुझे लगता कि उनका प्राइज 10 करोड़ से घटकर लगभग 1-2 करोड़ रह जाएगा। ये बात ध्यान रखना चाहिए कि उन्होंने अपना आखिरी अर्धशतक 2016 में लगाया था।
इससे पहले केविन पीटरसन ने भी ग्लेन मैक्सवेल को लेकर प्रतिक्रिया दी थी। केविन पीटरसन ने कहा कि पंजाब की टीम को मैक्सवेल का कुछ करना पड़ेगा और उनसे रन निकलवाना पड़ेगा। एक विदेशी खिलाड़ी का स्पॉट इस तरह से खराब नहीं किया जा सकता है। ग्लेन मैक्सवेल ने इस आईपीएल सीजन बिल्कुल भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है।
ग्लेन मैक्सवेल इस सीजन पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं
आपको बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल का फॉर्म इस सीजन किंग्स इलेवन पंजाब के लिए एक बड़ी समस्या रहा है। वो एकदम फ्लॉप रहे हैं, जबकि नीलामी में उनको काफी मंहगी रकम में खरीदा गया था। उन्होंने अभी तक 6 पारियों में 1, 5, 13, 11, 11 और 7 रन बनाए हैं। यानि कुल मिलाकर 6 पारियों में उन्होंने अभी तक 47 रन ही बनाए हैं। इससे पता चलता है कि उनका योगदान इस सीजन कैसा रहा है।
ये भी पढ़ें: 3 खिलाड़ी जिन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल करने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब का कॉम्बिनेशन जबरदस्त हो सकता है