आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के दिग्गज स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने एबी डीविलियर्स को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। सोमवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में एबी डीविलियर्स ने विकेटीकीपिंग भी की और 24 गेंदों पर ताबड़तोड़ अर्धशतक भी लगाया। वाशिंगटन सुंदर ने एबी डीविलियर्स की तारीफ करते हुए कहा कि ऐसा कोई काम नहीं हैं जो एबी डीविलियर्स नहीं कर सकते हैं।
मैच के बाद वाशिंगटन सुंदर ने टीम के दिग्गज बल्लेबाज एबी डीविलियर्स की तारीफ की। उन्होंने कहा " मुझे एक चीज बताइए जो वो नहीं कर सकते हैं। टीम को उनसे जो भी जरुरत होती है उसे वो करते हैं। वो खुशी-खुशी हर काम करते हैं और कई सालों से टीम के लिए ऐसा करते आ रहे हैं। अगर एबी डीविलियर्स विकेटकीपिंग करते हैं तो इससे टीम का बैलेंस काफी बढ़िया हो जाता है, इसके अलावा गेंदबाजों को भी काफी मदद मिलती है"।
ये भी पढ़ें: अगर संजू सैमसन को मौका मिलता तो वो भारत को वर्ल्ड कप जिता चुके होते - एस श्रीसंत
वाशिंगटन सुंदर ने अपनी गेंदबाजी को लेकर भी दिया बयान
वाशिंगटन सुंदर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में पावरप्ले में 3 ओवर गेंदबाजी की और उस दौरान मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों को बिल्कुल भी खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। वाशिंगटन सुंदर ने इस दौरान अपनी चतुराई भरी गेंदबाजी से रोहित शर्मा का बड़ा विकेट भी निकाला। एक बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में रोहित शर्मा आउट हो गए। अपनी इस शानदार गेंदबाजी को लेकर भी वाशिंगटन सुंदर ने बयान दिया।
उन्होंने कहा " मैंने इस मैच के लिए कुछ प्लानिंग कर रखी थी और मैं खुश हूं कि उस प्लान पर सही तरह से काम करने में सफल रहा। इसके अलावा मुझे पावरप्ले में गेंदबाजी करना काफी पसंद है। जब दो महान बल्लेबाज खेल रहे हों सर्कल के बाहर केवल दो ही फील्डर हों तो उस दबाव में गेंदबाजी करने का मजा ही कुछ और होता है।"
एक ऐसे मुकाबले में जहां 400 से भी ज्यादा रन बने वहां पर वाशिंगटन सुंदर ने अपने 4 ओवरों के स्पेल में महज 12 रन दिए और 1 विकेट चटकाया। भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री ने उनकी गेंदबाजी को आईपीएल 2020 का अब तक का सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस करार दिया है।
ये भी पढ़ें: "आरसीबी के लिए अच्छी बात ये है कि बिना विराट कोहली के वो 200 रन बना रहे हैं"