#2 ऋषभ पंत (11 मैच, 282 रन )
पिछले काफी समय से नियमित रूप से भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाने वाले ऋषभ पंत का बल्ला भी इस सीजन खामोश ही की रहा है। इस बात का अंदाजा इसी इसी से लगाया जा सकता है कि पंत ने इस सीजन अभी तक एक भी अर्धशतक नहीं बनाया है। दिल्ली को उम्मीद होगी कि उनका यह बल्लेबाज क्वालीफायर में अच्छा प्रदर्शन करें और टीम को आगे ले जाए। पंत ने इस सीजन खेले 11 मैचों में 282 रन बनाए हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 38 रन का रहा है। इस साल पंत का स्ट्राइक रेट भी मात्र 112.35 का है।
#1 नवदीप सैनी (12 मैच, 6 विकेट)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए पिछले सीजन नवदीप सैनी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया था और उन्होंने सभी को अपनी गति से भी प्रभावित किया था। कुछ समय पहले भारतीय टीम के लिए डेब्यू करने वाले नवदीप सैनी इस सीजन लीग स्टेज में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। सैनी ने इस सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए 12 मैच खेले हैं और मात्र 6 विकेट लिए हैं और उनका इकॉनमी रेट भी 8.28 का है।