#2 इशान किशन (9)
एक पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने के मामले में इस सीजन मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाज इशान किशन दूसरे नंबर पर हैं। रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस के इशान किशन ने 99 रन की शानदार पारी खेली थी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के 224 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की तरफ से किशन ने 58 गेंदों में ही 99 रन बना डाले थे। अपनी इस पारी में किशन ने मात्र 2 चौके और 9 गगनचुंबी छक्के जड़े थे। इस मैच का फैसला सुपर ओवर के आधार पर हुआ था।
#1 संजू सैमसन (9)
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए। इस मुकाबले में संजू सैमसन ने अपनी जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया, सैमसन ने चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और महज 32 गेंदों में 74 रन जोड़ डाले। अपनी इस पारी में संजू सैमसन ने मात्र एक ही चौका लगाया और 9 छक्के जड़े। सैमसन ने शारजाह के छोटे मैदान भरपूर फायदा उठाया और अपनी टीम के लिए मैच जिताऊ पारी खेली।