3 बल्लेबाज जो IPL 2021 के शुरूआती मैचों में फ्लॉप होने के बाद अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं 

फाफ डू प्लेसी और ऋतुराज गायकवाड़
फाफ डू प्लेसी और ऋतुराज गायकवाड़

आईपीएल (IPL) 2021 के 14वें संस्करण का रोमांच जारी है। दर्शकों को प्रतिदिन जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं। टूर्नामेंट में अब तक 26 मैच हो चुके हैं और इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का दबदबा देखने को मिला है। आईपीएल के इस सीजन में कई खिलाड़ियों के बल्ले से जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला है। वहीं कुछ बल्लेबाजों के बल्ले से अभी तक कुछ कमाल देखने को नहीं मिला है। कई बल्लेबाज ऐसे रहे, जो इस सीजन की शुरुआत से जबरदस्त लय में थे और उन्होंने अपनी टीम की कामयाबी में अहम रोल भी निभाया। हालांकि कुछ बल्लेबाजों के बल्ले से अभी तक रन नहीं निकले हैं।

यह भी पढ़ें : 4 महंगे खिलाड़ी जिन्हें उनकी टीमों द्वारा अभी तक एक भी मैच नहीं खिलाया गया

इस सीजन कुछ बल्लेबाजों का प्रदर्शन शुरूआती मैचों में काफी खराब था। यह बल्लेबाज लय में नहीं दिख रहे थे लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ा, इन बल्लेबाजों के बल्ले से अब लगातार रन निकल रहे हैं। इन बल्लेबाजों के ऊपर टीम मैनेजमेंट ने पूरा भरोसा दिखाया था और बल्लेबाजों ने भी अपने प्रदर्शन से भरोसे को सही साबित किया। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 बल्लेबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो आईपीएल 2021 के शुरूआती मैचों में फ्लॉप रहने के बाद अब रन बना रहे हैं।

3 बल्लेबाज जो IPL 2021 के शुरूआती मैचों में फ्लॉप होने के बाद अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं

#3 मयंक अग्रवाल (पंजाब किंग्स)

मयंक अग्रवाल
मयंक अग्रवाल

आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए ओपनिंग करने वाले मयंक अग्रवाल इस टूर्नामेंट से पहले ज्यादा मैच नहीं खेले थे और इसका असर उनके प्रदर्शन में भी देखने को मिला। मयंक शुरूआती दो मैचों में 14 तथा 0 का स्कोर ही बना पाए। हालांकि इसके बाद मयंक अगर ने कुछ तेज पारियां खेली लेकिन अभी तक वह पिछले सीजन की तरह कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। मयंक ने शुरूआती दो मैचों के बाद 69, 22, 25 और 31 की पारियां खेली। उनके इस प्रदर्शन से यह साफ़ तौर पर पता चल रहा कि मयंक अच्छी लय में दिख रहे हैं लेकिन वह अपनी पारियों को बड़े स्कोर में नहीं बदल पा रहे हैं।

#2 देवदत्त पडीक्कल (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)

देवदत्त पडीक्कल
देवदत्त पडीक्कल

आईपीएल 2021 की शुरुआत से पहले आरसीबी के लिए पिछले सीजन अच्छा प्रदर्शन करने वाले युवा ओपनर देवदत्त पडीक्कल इस सीजन की शुरुआत से पहले कोरोना की चपेट में आने के कारण पहले मैच में नहीं खेल पाए थे। हालांकि इसके बाद जब उन्होंने वापसी की तो वह शुरूआती दो मैचों में ज्यादा अच्छी लय में नहीं दिखे। शुरूआती दो मैचों में 11 और 25 का स्कोर बनाने वाले पडीक्कल ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नाबाद 101 रन की बेहतरीन पारी खेली थी।

हालांकि इसके बाद वह अपनी पारियों को बड़ी पारी में नहीं तब्दील कर पाए। पडीक्कल ने इस सीजन आक्रामक रूख के साथ बल्लेबाजी की है और यही वजह है कि कप्तान विराट के ऊपर शुरुआत में दवाब नहीं रहता है। पडीक्कल जिस तरह के बल्लेबाज हैं, आने वाले मैचों में उनके बल्ले से कुछ धमाकेदार पारियां देखने को मिल सकती है।

#1 ऋतुराज गायकवाड़ (चेन्नई सुपर किंग्स)

ऋतुराज गायकवाड
ऋतुराज गायकवाड

आईपीएल 2020 में शुरूआती मैचों में खराब प्रदर्शन के बाद ऋतुराज ने आखिरी के 3 मैचों में लगातार तीन अर्धशतक लगाकर सीजन का अंत अच्छा किया था। इस सीजन भी शुरूआती 3 मैचों में इनके बल्ले से मात्र 20 रन निकले थे। टीम में रॉबिन उथप्पा और अन्य विकल्पों की मौजूदगी के कारण इन्हें टीम से बाहर करने की मांग हो रही थी। हालाँकि कप्तान धोनी ने इन पर भरोसा जताते हुए इन्हें मौका दिया और इसके बाद ऋतुराज ने इस भरोसे को पूरी तरह से सही साबित किया किया। ऋतुराज ने अगले 3 मैचों में 64, 33 और 75 का स्कोर बनाया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now