दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले आईपीएल सीजन में फाइनल तक का सफर तय किया था, जहाँ फाइनल में उसे डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। टीम ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में अच्छा प्रदर्शन किया है और आगामी आईपीएल सीजन में भी टीम से काफी उम्मीदें होंगी। इस आईपीएल से पहले टीम ने ऑक्शन में कई खिलाड़ियों को खरीदकर एक मजबूत स्क्वॉड बनाने की कोशिश की है। दिल्ली के पास मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के साथ-साथ मजबूत बल्लेबाजी भी है और टीम के के पास ऐसे कई बल्लेबाज हैं, जो बड़ी पारी खेलने का दमखम रखते हैं।
यह भी पढ़ें: 3 प्रमुख भारतीय खिलाड़ी जिन पर इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में सभी की नजरें होंगी
दिल्ली कैपिटल्स के पास शिखर, पृथ्वी शॉ, स्टीव स्मिथ, पंत और कप्तान अय्यर समेत कई दिग्गज बल्लेबाज मौजूद हैं, जो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण के सामने रन बनाने का हुनर रखते हैं। दिल्ली की बल्लेबाजी आईपीएल के इस सीजन की सबसे मजबूत बल्लेबाजी कही जा सकती है। हालाँकि इनमें से कुछ ही बल्लेबाज हैं, जो टीम के लिए इस सीजन सर्वाधिक रन बनाने की काबिलियत रखते हैं। पिछले सीजन टीम के लिए सर्वाधिक रन शिखर धवन ने बनाये थे। इस आर्टिकल में हम दिल्ली कैपिटल्स के उन 3 बल्लेबाजों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो आगामी सीजन में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं।
3 बल्लेबाज जो IPL 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं
#3 श्रेयस अय्यर
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर का बल्ला आईपीएल 2020 में खूब चला था। अय्यर धवन के बाद अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। अय्यर ने 17 मैचों में तीन अर्धशतक लगाते हुए 519 रन बनाये थे। इस सीजन भी अय्यर से ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी और उन्होंने हाल ही में घरेलू टूर्नामेंट में भी अच्छा प्रदर्शन किया था। अय्यर की फॉर्म और काबिलियत को देखते हुए उन्हें आगामी सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में से एक माना जा रहा है।
#2 शिखर धवन
शिखर धवन आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं। पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल में बतौर ओपनर करते हुए धवन ने बहुत ही उम्दा प्रदर्शन किया था और अपनी बल्लेबाजी में निरंतरता दिखाते हुए लगातार रन बनाये थे। हाल ही में उन्होंने विजय हज़ारे ट्रॉफी में भी दिल्ली के लिए अच्छा किया था। धवन ने पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स के लिए 17 मैचों में 2 शतक और 4 अर्धशतक लगाते हुए 618 रन बनाये थे। धवन को आगामी आईपीएल में भी कम नहीं आँका जा सकता है और वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए एक बार फिर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं।
#1 पृथ्वी शॉ
खराब प्रदर्शन के कारण भारतीय टेस्ट टीम से बाहर होने के बाद पृथ्वी शॉ ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर भारतीय टीम में वापसी करने की तैयारी कर ली है। घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में पृथ्वी इस सीजन सबसे ज्यादा रन बना चुके हैं और एक उन्होंने एक दोहरा शतक भी बनाया था। शॉ का पिछले आईपीएल कुछ खास नहीं रहा था और उन्हें शुरूआती कुछ मैचों के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था। ऐसे में शॉ अगर अपनी मौजूद फॉर्म आईपीएल में दिखाते हैं तो फिर वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस सीजन सबसे ज्यादा रन बना सकते हैं।