#2 स्टीव स्मिथ (111. 82)
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने खरीदा था। स्मिथ को शुरुआती मैचों में नहीं खिलाया गया था लेकिन रहाणे के खराब प्रदर्शन और टीम कॉम्बिनेशन को ध्यान में रखते हुए उन्हें शामिल किया गया और नंबर 3 पर खेलने की जिम्मेदारी दी गई। स्मिथ के बल्ले से इस सीजन छोटी-छोटी पारियां देखने को मिली लेकिन उनकी यह पारियां बहुत ही कम स्ट्राइक रेट से आयीं। इस सीजन खेले 6 मैचों में स्मिथ ने 104 रन बनाए और उनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 34 रन का है। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट मात्र 111.82 का है।
#3 शुभमन गिल (117.85)
आज कल युवा बल्लेबाजों से अच्छे स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की उम्मीद की जाती है और खासकर कि जब कोई युवा ओपनिंग बल्लेबाज हों। हालांकि इस मामले में युवा शुभमन गिल का स्ट्राइक रेट काफी कम है और केकेआर के लिए उन्होंने पॉवरप्ले में तेजी से रन नहीं बनाये हैं। गिल ने इस सीजन खेले 7 मैचों में 117.85 के स्ट्राइक रेट से 132 रन बनाये हैं। उनके कम स्ट्राइक रेट के कारण दवाब में दूसरे बल्लेबाजों ने तेजी से रन बनाने के चक्कर में कई बार अपना विकेट खो दिया।