दो बार की आईपीएल विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन भी पिछले कुछ सीजन में सही नहीं रहा है। टीम लीग स्टेज में भी संघर्ष करती हुयी नजर आती है और बाहर हो जाती है। पूर्व भारतीय खिलाड़ी गौतम गंभीर ने जब से इस टीम का साथ छोड़ा, यह टीम पूरी तरह से राह भटक गयी। गंभीर की कप्तानी में इस टीम को हारने में काफी मशक्कत करनी पड़ती थी लेकिन अब यह पहले की तरह नहीं रही।
गंभीर के जाने के बाद अनुभवी दिनेश कार्तिक ने कुछ सीजन टीम की कप्तानी की लेकिन उन्होंने भी पिछले साल बीच आईपीएल सीजन में ही कप्तानी का त्याग कर दिया और यह जिम्मेदारी इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन को मिल गयी। हालाँकि मोर्गन की कप्तानी में भी टीम के प्रदर्शन में कुछ खास सुधार नजर नहीं आया। हालाँकि एक बार फिर केकेआर की टीम आगामी सीजन के लिए तैयार है।
यह भी पढ़ें: 3 बल्लेबाज जिन्होंने IPL के एक सीजन में सर्वाधिक डॉट गेंदे खेली हैं
आईपीएल में गेंदबाजी एक बहुत बड़ा पक्ष है और जिस टीम के गेंदबाज सफल होते हैं, उसी टीम को ज्यादा सफलता मिलती है। केकेआर के पास भी कुछ शानदार गेंदबाज मौजूद हैं, जो टीम के लिए आगामी सीजन में सर्वाधिक विकेट ले सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही गेंदबाजों की बात करने जा रहे हैं, जो आगामी सीजन में टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकने वाला गेंदबाज बन सकते हैं।
3 गेंदबाज जो IPL 2021 में केकेआर के लिए सर्वाधिक विकेट ले सकते हैं
#3 प्रसिद्द कृष्णा
भारत के घरेलू तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा पिछले तीन आईपीएल सीजन से केकेआर की टीम के साथ जुड़े हुए हैं। हालाँकि अभी तक वो उस स्तर का प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, जैसा उन्होंने घरेलू क्रिकेट में किया है। कृष्णा ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार गेंदबाजी की है और उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम में भी चुना जा सकता है। इस सीजन कृष्णा एक बार फिर आईपीएल में केकेआर का हिस्सा होंगे और अब अपने अनुभव का इस्तेमाल करते हुए वह अपनी टीम के लिए अहम गेंदबाज बन सकते हैं। ऐसे में कृष्णा अपनी टीम के लिए सर्वाधिक विकेट चटकाने की भी काबिलियत रखते हैं।
#2 पैट कमिंस
कोलकाता नाइट राइडर्स ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज तेज गेंदबाज पैट कमिंस को आईपीएल 2020 ऑक्शन के ऑक्शन में 15.50 करोड़ की बड़ी रकम देकर खरीदा था। कमिंस पिछले कुछ समय से विश्व के सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में शामिल हैं और वो लगातार सभी फॉर्मेट में अच्छा कर रहे हैं। पिछले सीजन उन्होंने केकेआर के लिए 12 विकेट चटकाए थे। इस सीजन कमिंस भारतीय पिचों पर अपनी गति और उछाल से और खतरनाक साबित हो सकते हैं। कमिंस अपनी लय में दिखे तो फिर उन्हें केकेआर का सबसे सफल गेंदबाज बनने से कोई नहीं रोक सकता।
#1 वरुण चक्रवर्ती
तमिलनाडु के लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती पिछले आईपीएल सीजन केकेआर का हिस्सा थे। इस गेंदबाज ने पूरे टूनामेंट अपनी लेग स्पिन से धमाल मचाया और धोनी जैसे दिग्गजों के विकेट समेत कुल 17 विकेट हासिल किये। आईपीएल में शानदार गेंदबाजी के कारण उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे की टीम में भी चुना गया था लेकिन वो चोटिल हो गए और फिर इंग्लैंड के खिलाफ फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर पाए। वरुण एक बार फिर अच्छा प्रदर्शन कर भारत के लिए टी20 विश्व कप की टीम में जगह पक्की करना चाहेंगे।