3 गेंदबाज जो IPL 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए सर्वाधिक विकेट ले सकते हैं 

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

आईपीएल (IPL) के पिछले सीजन प्लेऑफ तक का सफर तय करने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ख़िताब को हासिल करने में नाकामयाब रही थी। आईपीएल के इतने सारे सीजन होने के बावजूद इस टीम के हाथ अभी तक एक भी ट्रॉफी नहीं लगी है। टीम हमेशा से ही गेंदबाजी विभाग में कमजोर रही है और इसी का खामियाजा उन्हें हर सीजन उठाना पड़ा है। इस सीजन के पहले भी टीम ने उमेश यादव, मॉरिस और स्टेन जैसे प्रमुख गेंदबाजों को ख़राब प्रदर्शन के कारण रिलीज कर दिया और टीम में कई गेंदबाजों को ऑक्शन में खरीदकर शामिल किया है, जिसमे 15 करोड़ में खरीदे गए काइल जेमिसन प्रमुख हैं।

यह भी पढ़ें: 3 प्रमुख भारतीय खिलाड़ी जिन पर इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में सभी की नजरें होंगी

आईपीएल का ख़िताब जीतने के लिए टीमों को बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी पक्ष को भी मजबूत करना होता है। जिस भी टीम के गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन करते हैं, उनको मुकाबलों को जीतने में ज्यादा मुश्किलें नहीं होती है। आईपीएल में हैदराबाद और मुंबई इंडियंस जैसी टीमों के पास एक मजबूत गेंदबाजी यूनिट है, जो उनके लिए लगातार अच्छा करता है। पिछले साल आरसीबी के लिए गेंदबाजी में सबसे ज्यादा कामयाबी लेग स्पिनर चहल ने हासिल की थी। हालांकि इस सीजन देखना होगा कि टीम के लिए कौन सा गेंदबाज सबसे सफल साबित होता है। इस आर्टिकल में हम उन 3 गेंदबाजों की चर्चा करने जा रहे हैं, जो आगामी सीजन में आरसीबी के लिए सर्वाधिक विकेट ले सकते हैं।

3 गेंदबाज जो IPL 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए सर्वाधिक विकेट ले सकते हैं

#3 नवदीप सैनी

नवदीप सैनी
नवदीप सैनी

तेज गेंदबाज नवदीप सैनी के पास जबरदस्त गति और उछाल प्राप्त करने की कला है। सैनी को पिछले सीजन आरसीबी ने 13 मुकाबले खिलाये थे लेकिन उन्हें शायद यूएई की परिस्थतियाँ रास नहीं आयी थी और वो मात्र 6 विकेट ही ले पाए थे। हालांकि यह आईपीएल भारत में हो रहा है और यहाँ तेज गेंदबाज आईपीएल में काफी अच्छा करते हैं। सैनी भी अपने पिछले सीजन के प्रदर्शन को भूलकर इस सीजन बेहतर करना चाहेंगे और अपनी टीम के लिए आगामी सीजन सबसे ज्यादा विकेट लेने की काबिलियत भी रखते हैं।

#2 मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज

हाल ही में भारतीय टीम के लिए टेस्ट डेब्यू करने वाले सिराज इस समय शानदार लय में है और पिछले सीजन उन्होंने आरसीबी के लिए कई मैचों में शानदार गेंदबाजी की थी। इस सीजन टीम ने उमेश यादव को रिलीज कर दिया है, इससे यह साफ़ संकेत मिलते हैं कि सिराज इस सीजन टीम के प्रमुख भारतीय तेज गेंदबाज होंगे और शायद वह टीम के लिए सभी मुकाबले खेले। सिराज ने पिछले आईपीएल में 9 मैचों में 11 विकेट लिए थे और अगर वह इस सीजन पूरे मैच खेलते हैं तो अपनी टीम के लिए सर्वाधिक विकेट चटका सकते हैं।

#1 युजवेंद्र चहल

युजवेंद्र चहल
युजवेंद्र चहल

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल आईपीएल में आरसीबी के सबसे प्रमुख गेंदबाज हैं और हमेशा मुश्किल समय में टीम को विकेट निकाल कर देते हैं। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन की वजह से ही उन्हें भारतीय टीम में मौका मिला था। पिछले सीजन यह गेंदबाज आरसीबी के लिए सबसे सफल गेंदबाज था और इन्होंने 15 मुकाबलों में 21 सफलताएं हासिल की थी। इस साल भी आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने की उम्मीद चहल से ही है।

Quick Links