3 गेंदबाज जो सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए IPL 2021 में सर्वाधिक विकेट ले सकते हैं 

सनराइज़र्स हैदराबाद
सनराइज़र्स हैदराबाद

आईपीएल में जब भी शानदार गेंदबाजी के दम पर मुकाबलों की जीतने की बात आती है तो सबसे ऊपर सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम का नाम आता है। सनराइज़र्स हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास में कई बार कम स्कोर वाले मैचों को सफलतापूर्वक बचाव किया है और साबित किया कि आखिर क्यों उनकी टीम की गेंदबाजी को मजबूत माना जाता है। हैदराबाद की पिछले आईपीएल सीजन में भी प्लेऑफ तक पहुंची। टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार तथा दो प्रमुख ऑलराउंडर मिचेल मार्श और विजय शंकर के टूर्नामेंट से बाहर होने के बावजूद टीम के दूसरे गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया।

यह भी पढ़ें: 3 ओपनिंग बल्लेबाज जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाये

वैसे तो टी20 बल्लेबाजों का ही खेल माना जाता है और यहां गेंदबाज के लिए ज्यादा मौके नहीं होते लेकिन जब आपके पास सनराइज़र्स हैदराबाद का गेंदबाजी यूनिट हो तो फिर बल्लेबाजों को भी बड़ी दिक्कते आती हैं। इस टीम में भुवनेश्वर, नटराजन, संदीप शर्मा, खलील अहमद, सिद्दार्थ कॉल, राशिद खान, नबी तथा शाहबाज नदीम मौजूद हैं। इस ऑक्शन में टीम ने मुजीब उर रहमान जैसे माहिर गेंदबाज को भी खरीद कर, अपनी गेंदबाजी और मजबूत कर ली है। टीम के लिए पिछले सीजन राशिद खान ने सबसे ज्यादा 20 विकेट लिए थे और वह सबसे सफल गेंदबाज थे। इस सीजन देखना होगा कि यह उपलब्धि कौन हासिल करता।

इस आर्टिकल में हम उन 3 गेंदबाजों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो इस टीम के लिए आगामी सीजन में सर्वाधिक विकेट चटका सकते हैं।

#3 टी नटराजन

टी नटराजन
टी नटराजन

हाल ही में भारत के लिए टी20 और वनडे में अपनी आईपीएल परफॉरमेंस के दम पर डेब्यू करने वाले सनराइज़र्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन के लिए पिछले आईपीएल बहुत ही शानदार रहा। नटराज ने पिछले सीजन विकेट भी लिए और अंतिम ओवरों में रन रोकने की कला भी दिखाई। नटराजन ने पिछले सीजन 16 विकेट चटकाए थे और इस सीजन वह टीम के प्रमुख गेंदबाजों में से होंगे। अगर नटराजन अपनी शानदार गेंदबाजी जारी रखते हैं तो वह इस सीजन टीम के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं।

#2 राशिद खान

राशिद खान
राशिद खान

अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने आईपीएल में जब से सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए खेलना शुरू किया है तब से वह हर सीजन इस टीम के लिए बेहतर ही करते आये हैं। राशिद बीच के ओवरों में रनों की गति को नियंत्रित करते हुए विकेट निकाल कर देते हैं और विपक्षी बल्लेबाजों को मध्य के ओवरों का फायदा नहीं उठाने देते। पिछले सीजन राशिद 20 विकेटों के साथ इस टीम के सबसे सफल गेंदबाज थे। इस सीजन भी राशिद शानदार गेंदबाजी करके टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज बनना चाहेंगे।

#1 भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार
भुवनेश्वर कुमार

भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार सनराइज़र्स हैदराबाद के सबसे प्रमुख गेंदबाज हैं। यह गेंदबाज शुरूआती ओवरों तथा अंतिम के ओवरों में रन रोकने के साथ-साथ विकेट भी निकाल कर देता है। भुवनेश्वर पिछले सीजन कुछ मैचों के बाद ही चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे लेकिन अब वह फिट हो चुके हैं और अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। ऐसे में यह गेंदबाज अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए आईपीएल में इस सीजन अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट ले सकता है।

Quick Links