3 भारतीय ऑलराउंडर जिनके IPL में खराब प्रदर्शन से टी20 विश्व कप में खेलने की उम्मीदों को झटका लगा 

भारतीय टी20 टीम
भारतीय टी20 टीम

कुछ दिनों पहले तक सभी क्रिकेट प्रेमी आईपीएल (IPL) का लुत्फ़ उठा रहे थे लेकिन कोरोना के कारण यह लीग भी इस सीजन बीच में ही स्थगित करनी पड़ी। 9 अप्रैल को शुरू हुए इस सीजन केवल 29 मुकाबले ही पूरे हो पाए और उसके बाद खिलाड़ियों तथा कुछ सपोर्ट स्टाफ के संक्रमित पाए जाने की वजह से इस लीग को बीसीसीआई ने फिलहाल स्थगित कर दिया। आईपीएल के स्थगित होने से टी20 का अब अगला बड़ा इवेंट टी20 विश्व कप होना है। विश्व कप की मेजबानी भी भारत को इसी साल करनी है लेकिन अगर हालातों में सुधार नहीं होता है तो फिर यह इवेंट भारत की बजाय कहीं और खेला जायेगा।

यह भी पढ़ें: IPL में कप्तानी कर चुके 4 कप्तान जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक भी टी20 मैच नहीं खेला

आईपीएल हमेशा से ही कई खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन प्रदर्शन के माध्यम से भारतीय टीम में जगह बनाने या फिर वापसी का रास्ता रहा है। इस सीजन भी कई खिलाड़ियों के पास भारतीय टी20 टीम में अपना दावा मजबूत करने का मौका था लेकिन कई खिलाड़ियों का इस सीजन खराब प्रदर्शन देखना को मिला। खराब प्रदर्शन के कारण इन खिलाड़ियों का दवा कमजोर पड़ गया। आज हम अपने इस आर्टिकल में उन 3 ऑलराउंडर का जिक्र करने जा रहे हैं, जिनके आईपीएल 2021 में औसत प्रदर्शन ने उनकी भारत के लिए टी20 विश्व कप खेलने की उम्मीदों को झटका दिया है।

3 भारतीय ऑलराउंडर जिनके IPL में खराब प्रदर्शन से टी20 विश्व कप में खेलने की उम्मीदों को झटका लगा

#3 शार्दुल ठाकुर

शार्दुल ठाकुर
शार्दुल ठाकुर

शार्दुल ठाकुर को ऑलराउंडर की लिस्ट में कई लोगों को हैरानी हो सकती है लेकिन शार्दुल ने हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी बल्लेबाजी से यह साबित किया कि उनके अंदर भी बल्लेबाजी करने की कला है और आने वाले समय में उन्हें ऑलराउंडर के तौर पर खिलाया जा सकता है। आईपीएल 2021 के पहले हुयी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में शार्दुल ने कमाल का प्रदर्शन किया था लेकिन इस आईपीएल सीजन पूरी तरह से संघर्ष करते नजर आये।

चेन्नई सुपर किंग्स के प्रमुख गेंदबाज के रूप में खेलते हुए शार्दुल ने 7 मैचों में 10 से अधिक की इकॉनमी रेट से रन देते हुए महज 5 विकेट लिए। शार्दुल अहम मौकों पर खराब गेंदबाजी करते हुए दिखे और इसका खामियाजा उनकी टीम को उठाना पड़ा। शार्दुल के खराब प्रदर्शन ने टी20 विश्व कप के लिए भारतीय प्लेइंग XI में उनकी जगह को लेकर संदेह जरूर पैदा कर दिया है।

#2 वॉशिंगटन सुंदर

वॉशिंगटन सुंदर
वॉशिंगटन सुंदर

वॉशिंगटन सुंदर की अहमियत कप्तान विराट के लिए हाल ही में उनके शानदार प्रदर्शन की वजह से काफी बढ़ गयी है। सुंदर नई गेंद के साथ रन रोककर विकेट निकालने तथा बल्ले से साथ रन बनाते हुए नजर आये थे लेकिन आईपीएल 2021 में उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। कप्तान विराट कोहली ने उन पर इस सीजन बतौर गेंदबाज ज्यादा भरोसा नहीं दिखाया और शायद इसी का असर उनकी बल्लेबाजी में भी देखने को मिला।

सुंदर ने इस सीजन खेले 6 मैचों में 3 विकेट लिए और बल्ले से 31 रन बनाये। उनके इस प्रदर्शन से भारतीय टी20 टीम में प्लेइंग XI में इन्हें मौका मिलना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। जडेजा के बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन से सुंदर के लिए पहले ही मौका कम हो गया।

#1 राहुल तेवतिया

राहुल तेवतिया
राहुल तेवतिया

पिछले सीजन यूएई में खेले गए आईपीएल में राहुल तेवतिया ने बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया था और उनके इसी बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए तेवतिया को चुना गया था। हालांकि फिटनेस टेस्ट में असफल होने के कारण उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला लेकिन अगर राहुल आईपीएल 2021 में बेहतर प्रदर्शन करते तो उन्हें दोबारा जरूर मौका मिलने की उम्मीद थी। इस सीजन तेवतिया ने बल्ले के साथ 7 मैचों में 86 रन तथा गेंदबाजी में महज 2 विकेट लिए। तेवतिया के इस खराब प्रदर्शन की वजह से अब उन्हें शायद ही भारतीय टी20 टीम में जल्दी मौका मिले।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar