#2 सूर्यकुमार यादव
हाल ही में भारतीय टी20 टीम में चुने जाने वाले सूर्यकुमार यादव पिछले कई सीजन से मुंबई की बल्लेबाजी के प्रमुख स्तंभ रहे हैं। सूर्यकुमार ने कई बार मुंबई को अपनी बल्लेबाजी से मैच जितवाए हैं और पिछले सीजन भी उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी। इस समय विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे सूर्यकुमार ने इस टूर्नामेंट में भी अपनी घरेलू टीम मुंबई इंडियंस के लिए कई जबरदस्त पारियां खेली हैं। सूर्यकुमार ने पिछले सीजन मुंबई के लिए 480 रन बनाये थे और टीम को खिताब जितवाने में अहम रोल निभाया था। ऐसे में इस सीजन भी सूर्यकुमार मुंबई इंडियंस के लिए सभी मैचों में हमें खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।
#1 रोहित शर्मा
पिछले सीजन चोटिल होने की वजह से मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा शुरूआती कुछ मैच खेलने के बाद टूर्नामेंट में बीच के कुछ मैच नहीं खेल पाए थे। हालांकि रोहित टीम के लिए अंतिम कुछ मुकाबलों में खेले थे। रोहित ने जब से मुंबई की कप्तानी संभाली हैं तब से इस टीम की कायापलट हो गयी है। रोहित इकलौते ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने 5 आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं और ये सारी उन्होंने मुंबई इंडियंस के कप्तान के तौर पर जीती हैं। टी20 विश्व कप और टूर्नामेंट की अहमियत को समझते हुए रोहित शर्मा हमें मुंबई के लिए सभी मैचों में खेलते हुए दिख सकते हैं।