#2 युवराज सिंह (एक आईपीएल सीजन में दो हैट्रिक)
आईपीएल में गेंदबाजी करना बहुत मुश्किल काम होता है और बात जब हैट्रिक लेने की हो तो कुछ ही गेंदबाजों ने यह उपलब्धि हासिल की है। हालांकि आपको यह जानकार ज्यादा हैरानी होगी कि आईपीएल में सबसे ज्यादा हैट्रिक लेने के मामले में अमित मिश्रा (3) के बाद युवराज सिंह का नंबर आता है। युवराज ने आईपीएल में दो बार हैट्रिक लेने का कारनामा किया है और उन्होंने यह उपलब्धि एक ही सीजन में हासिल की थी। युवराज ने आईपीएल 2009 में यह उपलब्धि हासिल की थी।
आईपीएल 2009 में पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए, युवराज सिंह ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हैट्रिक ली थी। बाएं हाथ के स्पिनर ने मैच में सिर्फ 22 रन दिए और कुल तीन विकेट लिए।
उसी आईपीएल सीज़न में, युवराज ने डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ एक और हैट्रिक ली। युवराज ने इस मैच में गिब्स, सायमंड्स और वेणुगोपाल राव को अपना शिकार बनाते हुए अपनी दूसरी हैट्रिक पूरी की। इस मैच में युवराज ने 13 रन देकर कुल 3 विकेट चटकाए थे।
#1 केएल राहुल (सबसे तेज अर्धशतक)
आईपीएल में जब बात ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की आती है तो दर्शकों के मन में क्रिस गेल, एबी डीविलियर्स, किरोन पोलार्ड और आंद्रे रसेल जैसे बल्लेबाजों का ख्याल आता है और इनका खेल ही कुछ ऐसा है, जो चंद गेंदों में मैच पलट दे। हालांकि जब बात इस लीग में सबसे तेज अर्धशतक की आती है तो इस मामले में इन दिग्गजों को पीछे छोड़ केएल राहुल टॉप पर हैं। केएल राहुल ने 2018 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ महज 14 गेंदों में आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा था। राहुल ने आउट होने से पहले 16 गेंदों में 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 51 रन बनाये थे।