#2 लिआम लिविंगस्टोन
ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर लिआम लिविंगस्टोन को इस साल राजस्थान रॉयल्स की टीम ने 75 लाख के बेस प्राइस में खरीदा है। लिविंगस्टोन इससे पहले भी इस टीम के लिए 2019 आईपीएल में खेल चुके हैं। उस सीजन खेले 4 मैचों में इन्होंने 71 रन बनाये थे। लिविंगस्टोन इस सीजन बिगबैश में शानदार लय में दिखे थे और अच्छा ऑलराउंड प्रदर्शन किया था लेकिन आईपीएल के इस सीजन में उन्हें एक भी मैच खेलने को मिलेगा, इसकी संभावना कम ही लग रही है। राजस्थान रॉयल्स की टीम में पहले से ही टॉप के विदेशी खिलाड़ी मौजूद है और उनके रहते इन्हें जगह मिलना आसान नहीं है।
#1 एंड्रयू टाई
2018 आईपीएल में पर्पल कैप जीतने वाले एंड्र्यू टाई को पिछले सीजन राजस्थान रॉयल्स के लिए मात्र एक ही मैच में खेलने को मिला था। टाई को टी20 विशेषज्ञ गेंदबाज माना जाता है लेकिन राजस्थान रॉयल्स की टीम में जयदेव उनादकट भी उसी शैली के गेंदबाज हैं। साथ ही केवल 4 विदेशी खिलाड़ियों के नियम के कारण इस गेंदबाज को इस सीजन शायद एक भी मैच में खेलने को ना मिले।