#2 निकोलस पूरन
वेस्टइंडीज के युवा बल्लेबाज निकोलस पूरन को मौजूदा समय में टी20 के सबसे खतरनाक बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। पूरन के पास बड़े शॉट खेलने का शानदार हुनर है, जो उन्हें इस फॉर्मेट में खतरनाक बनता है। आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए खेलने वाले पूरन ने पिछले सीजन भी टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी की थी। पूरन ने 14 मैचों में 169.71 के स्ट्राइक रेट से 353 रन बनाये थे। पंजाब की टीम मैक्सवेल को रिलीज करने के बाद पूरन ही मध्यक्रम में एकमात्र ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले बल्लेबाज बचे हैं। ऐसे में पूरन को इस सीजन भी पंजाब के लिए पूरे मैचों में खेलने का मौका मिल सकता है।
#1 केएल राहुल
पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल बतौर कप्तान भले ही अपनी टीम को प्लेऑफ तक नहीं पहुंचा पाए लेकिन बतौर बल्लेबाज वह पिछले सीजन अपनी टीम के साथ-साथ पूरे टूर्नामेंट के सबसे सफल बल्लेबाज थे। राहुल ने 14 मैचों में एक शतक और पांच अर्धशतकों की मदद से 670 रन बनाकर ऑरेंज कैप जीती थी। पंजाब के कप्तान और मुख्य बल्लेबाज होने के नाते राहुल अगर चोटिल नहीं होते हैं तो फिर उनका इस सीजन भी टीम के लिए पूरे मैचों में खेलना तय हैं।