#) ऋषभ पंत की कप्तानी
भले ही ऋषभ पंत ने बल्ले के साथ एक बार फिर शानदार पारी खेली, लेकिन बतौर कप्तानी उनके फैसले काफी साधारण नजर आए। सबसे पहले टीम ने इस मैच में शिमरन हेटमायर जैसे प्रमुख बल्लेबाज को बाहर बैठा दिया, जिससे टीम की बल्लेबाजी काफी ज्यादा कमजोर हो गई। इसके अलावा फील्ड में भी उनके फैसलों ने काफी हैरान किया।
रविचंद्रन अश्विन जैसे अनुभवी गेंदबाज ने 3 ओवर में सिर्फ 14 रन ही दिए थे और इसके बावजूद उनसे चौथा ओवर नहीं कराया गया। इसके अलावा टॉम करन को अंतिम 3 में से दो ओवर कराने का फैसला भी टीम के खिलाफ ही गया। करन ने 3.4 ओवरों में 35 रन दिए और कोई विकेट नहीं ले पाए। करन ने जिस लेंथ पर आखिरी ओवरों में गेंदबाजी की, उससे बल्लेबाजों को बड़े शॉट खेलने में कोई दिक्कत नहीं हुई। यह टीम की हार का सबसे मुख्य कारण भी रहा।
Edited by मयंक मेहता