3 स्पिन गेंदबाज जो IPL 2021 के दूसरे चरण में बड़ी उपलब्धियां अपने नाम कर सकते हैं 

आईपीएल के दूसरे चरण में इन तीनों ही गेंदबाजों पर सभी की नजरें होंगी
आईपीएल के दूसरे चरण में इन तीनों ही गेंदबाजों पर सभी की नजरें होंगी

#2 अश्विन के पास 150 विकेट के आंकड़े को हासिल करने का मौका

अश्विन पहले चरण में कुछ मैचों के बाद बाहर हो गए थे
अश्विन पहले चरण में कुछ मैचों के बाद बाहर हो गए थे

रविचंद्रन अश्विन आईपीएल की खोज कहे जा सकते हैं। अश्विन ने अपने करियर की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स के साथ की थी और इसके बाद उन्होंने अपने प्रदर्शन से इस लीग में अपना स्तर ऊंचा ही किया है। अश्विन उन चतुर स्पिन गेंदबाजों में से एक हैं, जिनके खिलाफ आईपीएल में बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ता है। पहले चरण में अश्विन ने निजी कारणों से कुछ मैचों के बाद अपना नाम वापस ले लिया था।

हालांकि अब उम्मीद जताई जा रही है कि यह दिग्गज गेंदबाज दूसरे चरण में खेलता हुआ दिखाई देगा। ऐसे में उनके पास दूसरे चरण में आईपीएल में 150 विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में शामिल होने का मौका होगा। अश्विन के नाम आईपीएल में 139 विकेट दर्ज हैं और दूसरे चरण में अगर वह 11 विकेट ले लेते हैं तो उनके नाम 150 विकेट लेने की उपलब्धि दर्ज हो जायेगी।

#1 अमित मिश्रा के पास विकेटों के मामले में सबसे सफल गेंदबाज बनने का मौका

अमित मिश्रा
अमित मिश्रा

आईपीएल के दूसरे चरण की शुरुआत होने पर सबकी निगाहें लेग स्पिनर अमित मिश्रा पर जरूर होंगी। मिश्रा को भले ही अन्य गेंदबाजों की तरह बहुत ज्यादा चर्चा नहीं मिलती लेकिन यह गेंदबाज अपना काम करते जाता है। शायद यही कारण है कि आज वह आईपीएल के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इस बार दूसरे चरण में उनके पास सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले लसिथ मलिंगा (170) को पीछे छोड़ने का मौका होगा। मिश्रा के नाम मौजूदा समय में 166 विकेट दर्ज हैं और अगर दूसरे चरण में उन्होंने पांच विकेट और ले लिए तो वह इस लीग के सबसे सफल गेंदबाज बन जाएंगे।

Quick Links