IPL 2021 - 4 विदेशी खिलाड़ी जो दूसरे चरण में सनराइज़र्स हैदराबाद के लिए पहले मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं 

सनराइज़र्स हैदराबाद दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी
सनराइज़र्स हैदराबाद दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी

आईपीएल 2021 (IPL 2021) के पहले चरण में निराशाजनक खेल के बाद सनराइज़र्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की टीम दूसरे चरण में एक नयी शुरुआत करने को तैयार है। टीम ने पहले चरण में काफी खराब खेल दिखाया था और इसी वजह से टीम को अपने सात मैचों में से मात्र एक मैच में ही जीत मिली थी। खराब प्रदर्शन के कारण टीम ने डेविड वॉर्नर (David Warner) जैसे दिग्गज खिलाड़ी को कप्तानी के पद से हटा दिया था तथा उन्हें प्लेइंग XI से भी ड्रॉप कर दिया गया था। हालांकि इन सब से टीम के प्रदर्शन में कोई सुधार नहीं देखने को मिला था। हैदराबाद की टीम दूसरे चरण में अपना पहला मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 22 सितम्बर को खेलेगी।

सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम को अपनी प्लेइंग XI में चार विदेशी खिलाड़ियों को चुनने में हमेशा ही माथापच्ची का सामना करना पड़ता है और इस चीज को हमने पहले चरण में भी देखा था। पहले चरण में अन्य विदेशी खिलाड़ियों को मौका देने के लिए वॉर्नर को ड्रॉप किया गया और फिर लगातार बदलाव किये गए। ऐसे में एक बार फिर से सबके मन में यही सवाल होगा कि सनराइज़र्स हैदराबाद दूसरे चरण में अपने पहले मैच में किन चार विदेशी खिलाड़ियों को चुनेगी। इस आर्टिकल में हम उन 4 विदेशी खिलाड़ियों का जिक्र करने जा रहे हैं, जो दूसरे चरण में सनराइज़र्स हैदराबाद के पहले मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

4 विदेशी खिलाड़ी जो दूसरे चरण में सनराइज़र्स हैदराबाद के पहले मैच में खेलते हुए नजर आ सकते हैं

#4 मोहम्मद नबी

मोहम्मद नबी को मौका मिल सकता है
मोहम्मद नबी को मौका मिल सकता है

अफगानिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद नबी को दुनिया भर की टी20 लीगों में अपने हुनर को दिखाने का पूरा मौका मिला है लेकिन आईपीएल में इस खिलाड़ी को चुनिंदा अवसरों पर ही मौके मिले हैं। सनराइज़र्स हैदराबाद के स्क्वॉड का नबी काफी समय से हिस्सा हैं लेकिन उनको इस टीम के लिए कम ही मैच खेलने को मिले हैं। हालांकि यूएई की धीमी पिचों को देखते हुए नबी को सनराइज़र्स हैदराबाद की टीम दूसरे चरण के अपने पहले मैच में ही मौका दे सकती है। नबी धीमी पिचों पर कारगर गेंदबाज साबित होंगे तथा इनकी बल्लेबाजी भी उपयोगी सिद्ध होगी।

#3 डेविड वॉर्नर

वॉर्नर दूसरे चरण में नए सिरे से शुरुआत करना चाहेंगे
वॉर्नर दूसरे चरण में नए सिरे से शुरुआत करना चाहेंगे

आईपीएल 2021 का पहला चरण डेविड वॉर्नर के लिए व्यक्तिगत तौर पर बहुत ही खराब साबित हुआ था। वॉर्नर बल्ले के साथ भी रन बनाने के लिए जूझते दिखे तथा अंत में उन्हें कप्तानी से हटा दिया गया था और प्लेइंग XI से भी ड्रॉप कर दिया गया था। हालांकि दूसरे चरण में जॉनी बेयरस्टो के ना होने से वॉर्नर को फिर से ओपनिंग की जिम्मेदारी दी जा सकती है और वह जरूर इस बार नए सिरे से शुरुआत कर टीम में अपनी अहमियत को साबित करना चाहेंगे।

#2 राशिद खान

राशिद खान
राशिद खान

अफगानिस्तान के दिग्गज गेंदबाज राशिद खान उन खिलाड़ियों में से हैं, जिनके बिना सनराइज़र्स हैदराबाद की प्लेइंग XI की कल्पना करना मुश्किल है। राशिद ने हैदराबाद की टीम के लिए हमेशा ही जबरदस्त गेंदबाजी की है और अहम मौकों पर टीम के लिए गेंद के साथ मैच जितवाए हैं। यूएई की धीमी पिचों पर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ राशिद की गेंदबाजी बहुत ही अहम साबित होगी। गेंदबाजी के अलावा राशिद अब बल्ले के साथ भी निचले क्रम में उपयोगी पारियां खेलते हुए नजर आते हैं। ऐसे में सनराइज़र्स हैदराबाद का यह अहम खिलाड़ी निश्चित तौर पर हमें दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलता हुआ नजर आएगा।

#1 केन विलियमसन

केन विलियमसन
केन विलियमसन

आईपीएल 2021 के पहले चरण में केन विलियमसन को डेविड वॉर्नर की जगह टीम की कमान दी गयी थी और इसके बाद से ही वह नियमित रूप से प्लेइंग XI का हिस्सा बने हुए नजर आये थे। दूसरे चरण में भी विलियमसन के ऊपर ना सिर्फ टीम की कप्तानी बल्कि सनराइज़र्स हैदराबाद के कमजोर मध्यक्रम का भी भार होगा। विलियमसन हमे निश्चित तौर पर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में खेलते हुए नजर आएंगे।

Quick Links