5 खिलाड़ी जो अपनी कीमत के मुताबिक IPL 2021 में प्रदर्शन करने में असफल रहे 

झाय रिचर्डसन और टॉम करन
झाय रिचर्डसन और टॉम करन

#3 टॉम करन (5.25 करोड़), दिल्ली कैपिटल्स

टॉम करन
टॉम करन

आईपीएल में केकेआर और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने के बाद इंग्लैंड के ऑलराउंडर टॉम करन को इस साल ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने खरीदा था। करन को ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने 5.25 करोड़ की बड़ी कीमत में खरीदा था। करन को दिल्ली की टीम में इस सीजन के शुरूआती दो मैचों में मौका मिला लेकिन खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें दो मैचों के बाद ही बाहर कर दिया गया। करन ने दो मैचों में 21 रन बनाये तथा 9.78 की इकॉनमी रेट से रन खर्च करते हुए मात्र एक विकेट हासिल किया।

#2 रिले मेरेडिथ (8 करोड़), पंजाब किंग्स

रिले मेरेडिथ
रिले मेरेडिथ

बिग बैश के इस सीजन अपनी तेज गेंदबाजी से चर्चा बटोरने वाले ऑस्ट्रेलिया के रिले मेरेडिथ को उनके अच्छे प्रदर्शन के कारण इस आईपीएल ऑक्शन में बड़ी कीमत मिली। 40 लाख के बेस प्राइस वाले मेरेडिथ के लिए दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच होड़ देखने को मिली और अंत में 8 करोड़ में पंजाब ने इस गेंदबाज को खरीदा। हालांकि मेरेडिथ का प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा। 5 मैचों में, उन्होंने 9.94 की इकॉनमी रेट से केवल 4 विकेट लिए।

#1 झाय रिचर्डसन (14 करोड़), पंजाब किंग्स

झाय रिचर्डसन
झाय रिचर्डसन

बिगबैश के इस सीजन सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन से पंजाब किंग्स को बहुत उम्मीदें थी और इसी वजह से टीम ने ऑक्शन में इन्हें 14 करोड़ में खरीदा था। हालांकि यह गेंदबाज इस सीजन खेले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहा। रिचर्डसन को 3 मैचों में मौका मिला और उन्होंने 10.63 की इकॉनमी रेट से रन देकर मात्र 3 विकेट चटकाए।

Quick Links