पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) के मौजूदा फॉर्म को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि अगर भुवनेश्वर कुमार का फॉर्म इसी तरह रहा तो फिर वो टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं बना पाएंगे।
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में भुवनेश्वर कुमार काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने अपने चार ओवरों के स्पेल में 34 रन दे दिए और एक भी विकेट नहीं हासिल कर पाए। 19वें ओवर में उन्होंने 13 रन दे दिए।
सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले का प्रीव्यू करते हुए आकाश चोपड़ा ने ये प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
भुवनेश्वर कुमार के बारे में मुझे थोड़ी चिंता हो रही है। अगर वर्ल्ड कप कल ही शुरू हो रहा हो तो फिर आप भुवनेश्वर कुमार को प्लेइंग इलेवन में नहीं खिलाएंगे क्योंकि वो इस वक्त फॉर्म में ही नहीं हैं। भुवनेश्वर कुमार इस वक्त काफी संघर्ष कर रहे हैं और हमारे पास इंडियन टीम में केवल तीन ही तेज गेंदबाज शमी, बुमराह और भुवनेश्वर कुमार हैं। बुमराह के साथ भुवी मेरी सेकेंड च्वॉइस थे लेकिन अब वो थर्ड च्वॉइस बन गए हैं।
भुवनेश्वर कुमार का परफॉर्मेंस आईपीएल में अच्छा नहीं रहा है
भुवनेश्वर कुमार की अगर बात करें तो उनका परफॉर्मेंस इस आईपीएल सीजन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। इंजरी के बाद से ही जबसे उन्होंने वापसी की है वो बिल्कुल भी लय में नहीं दिखे हैं। ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से टीम इंडिया के लिए ये चिंता का विषय हो सकता है। शमी और बुमराह ने अपनी-अपनी आईपीएल टीमों के लिए शानदार गेंदबाजी की है लेकिन भुवनेश्वर कुमार का फॉर्म वैसा नहीं रहा है। बाकी बचे मुकाबलों में उन्हें बेहतर खेल दिखाना होगा।