विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने लगातार दूसरे साल आईपीएल (IPL) प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। इसको लेकर पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि अब कोई आरसीबी के ऊपर सवाल नहीं उठाएगा कि उनका सेलेक्शन सही नहीं है या फिर विराट कोहली अच्छे कप्तान नहीं हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रविवार को खेले गए मुकाबले में पंजाब किंग्स को छह रन से हरा दिया। पहले खेलते हुए आरसीबी ने ग्लेन मैक्सवेल के जबरदस्त अर्धशतक की बदौलत निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए और जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 20 ओवर में छह विकेट खोकर 158 रन ही बना पाई। इस जीत के बाद उन्होंने आईपीएल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है।
अब कोई आरसीबी टीम पर सवाल नहीं उठाएगा - आकाश चोपड़ा
आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर आरसीबी को पंजाब किंग्स के खिलाफ मिली जीत को लेकर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,
विराट कोहली ने एक बार फिर लगातार दूसरे साल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। अब कोई नहीं कहेगा कि टीम चयन अच्छा नहीं हुआ था। कोई विराट कोहली की कप्तानी पर भी अब सवाल नहीं उठाएगा। जब आप लगातार दो साल प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करते हैं तो इसका मतलब ये हुआ कि आप वाकई में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्हें प्लेऑफ में जाने के लिए सिर्फ एक जीत चाहिए थी और उन्होंने ऐसा किया। ये टीम पिछले साल के मुकाबले कहीं ज्यादा बेहतर खेल रही है। इसका मतलब ये हुआ कि प्लेऑफ के मुकाबले काफी दिलचस्प होंगे।
आपको बता दें कि पंजाब किंग्स के खिलाफ मुकाबले में दिग्गज बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने एक बार फिर जबरदस्त पारी खेली। वो ऐसे समय बल्लेबाजी के लिए आए जब टीम मुश्किल में थी लेकिन उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। मैक्सवेल ने 33 गेंद पर 3 चौके और 4 छक्के की मदद से 57 रनों की बेहतरीन पारी खेली। ये उनका लगातार तीसरा अर्धशतक था।