आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने आईपीएल 2021 (IPL) में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले छह अनकैप्ड प्लेयर्स का चयन किया है। आकाश चोपड़ा ने अपनी इस लिस्ट में उन खिलाड़ियों को रखा है जिन्होंने इस सीजन उन्हें सबसे ज्यादा प्रभावित किया।
आकाश चोपड़ा ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर इन प्लेयर्स को लेकर प्रतिक्रिया दी। इस सीजन कई अनकैप्ड प्लेयर्स ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और खासकर गेंदबाजों का प्रदर्शन लाजवाब रहा।
आकाश चोपड़ा ने दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज आवेश खान को इस लिस्ट में पहले नंबर पर रखा है। उनके मुताबिक आवेश खान ने अपनी बॉलिंग से उन्हें सबसे ज्यादा प्रभावित किया है। आवेश ने इस सीजन 14 विकेट लिए और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर थे।
आकाश चोपड़ा के मुताबिक कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्ट्जे जैसे दिग्गज गेंदबाजों के होने के बावजूद आवेश खान का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। उन्होंने पहले मुकाबले से लगातार बेहतरीन गेंदबाजी की।
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान जल्द ही सभी फॉर्मेट्स में पहले या दूसरे स्थान पर होगा, अब्दुल रज्जाक का बयान
हर्षल पटेल को आकाश चोपड़ा ने दूसरे पोजिशन पर रखा
दूसरे नंबर पर आकाश चोपड़ा ने हर्षल पटेल का चयन किया जो इस सीजन सबसे ज्यादा 17 विकेट लेकर पर्पल कैप की रेस में सबसे आगे थे। उन्होंने आरसीबी की तरफ से खेलते हुए इस सीजन जबरदस्त गेंदबाजी की थी।
तीसरे नंबर पर आकाश चोपड़ा ने आरसीबी के एक और खिलाड़ी देवदत्त पडिक्कल को रखा है जिन्होंने इस सीजन अपने आईपीएल करियर का पहला शतक लगाया। चौथे नंबर पर उन्होंने पंजाब किंग्स के हरप्रीत बरार का चयन किया है जिन्होंने अपने पहले आईपीएल मुकाबले में ही तीन दिग्गज बल्लेबाजों को पवेलियन भेज सबको चौंका दिया। हरप्रीत ने विराट कोहली, एबी डीविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल का विकेट चटकाया।
आकाश चोपड़ा ने पांचवे नंबर पर पंजाब किंग्स के एक और युवा गेंदबाज रवि बिश्नोई का चयन किया जिन्होंने ना केवल बेहतरीन गेंदबाजी की बल्कि जबरदस्त कैच भी पकड़ा। छठे नंबर पर उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के चेतन सकारिया को रखा जिनका प्रदर्शन इस सीजन शानदार रहा।
ये भी पढ़ें: आकाश चोपड़ा ने IPL के विदेशी खिलाड़ियों से सजी प्लेइंग इलेवन का किया चयन