आकाश चोपड़ा ने IPL 2021 के अंतिम 4 में रहने वाली टीमों की सर्वश्रेष्ठ 11 का चयन किया, दो चौंकाने वाले नाम

आकाश चोपड़ा ने सूर्यकुमार यादव और जोस बटलर को चुनकर चौंकाया
आकाश चोपड़ा ने सूर्यकुमार यादव और जोस बटलर को चुनकर चौंकाया

भारतीय क्रिकेट टीम (India Cricket team) के पूर्व बल्‍लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) से बाहर हो चुकी चार टीमों में से सर्वश्रेष्‍ठ 11 का चयन किया है।

Ad

जोस बटलर (Jos Buttler) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) चोपड़ा की एकादश में दो आश्‍चर्यचकित करने वाले नाम शामिल हैं। बटलर ने सात मैचों में 153.01 के स्‍ट्राइक रेट से 254 रन बनाए और इस दौरान अपना पहला आईपीएल शतक भी जमाया। बटलर ने हालांकि, दूसरे चरण में हिस्‍सा नहीं लिया था।

जहां तक सूर्यकुमार यादव की बात है तो आईपीएल 2021 में उनका प्रदर्शन साधारण रहा। हालांकि, मुंबई इंडियंस के अंतिम लीग मैच में वह फॉर्म में लौटे और 40 गेंदों में 82 रन की तूफानी पारी खेली। यादव ने आईपीएल 2021 का अंत 14 मैचों में 143.43 के स्‍ट्राइक रेट से 317 रन बनाकर किया।

अपने यूट्यूब चैनल पर चोपड़ा ने यादव और बटलर को सर्वश्रेष्‍ठ एकादश में शामिल करने का कारण बताया।

चोपड़ा ने कहा, 'सूर्यकुमार यादव के लिए यह सीजन काफी मुश्किल रहा। अच्‍छा हुआ कि आखरी मैच में 82 रन की पारी आई और वह सीजन का अंत 300 से ज्‍यादा रन बनाकर कर सके। उनका स्‍ट्राइक रेट 143 का था, जो बहुत अच्‍छा है, लेकिन उनकी 22.64 की औसत और बेहतर हो सकती थी। मुझे मिडिल ऑर्डर में इसके अलावा कोई और नाम जेहन में नहीं आ रहा है। मनीष पांडे ने ज्‍यादा मैच नहीं खेले। केन विलियमसन, एडेन मार्करम और निकोलस पूरन ने ज्‍यादा रन नहीं बनाए।'

youtube-cover
Ad

इंग्‍लैंड के विकेटकीपर बल्‍लेबाज जोस बटलर को शामिल करने का कारण आकाश चोपड़ा ने समान ही बताया। मिडिल ऑर्डर में उन्‍हें अच्‍छा विकल्‍प नहीं मिला।

चोपड़ा ने कहा, 'आदर्श रूप से उन्‍हें ओपनिंग करना चाहिए। सात मैचों में उनका स्‍ट्राइक रेट 153 का रहा। यह अच्‍छे नंबर्स हैं। वो ओपनर बनकर आ सकते हैं, लेकिन बटलर में नीचे आकर खेलने की क्षमता भी है। वो मेरे नंबर-5 होंगे।'

जेसन होल्‍डर को आकाश चोपड़ा ने बनाया कप्‍तान

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अंक तालिका में आखिरी स्‍थान पर रही, लेकिन चोपड़ा ने जेसन होल्‍डर को अपनी टीम का कप्‍तान बनाया क्‍योंकि ऑलराउंडर ने कुछ शानदार प्रदर्शन किए थे। होल्‍डर ने 8 मैचों में 16 विकेट लिए और 85 रन बनाए। निचलेक्रम में उन्‍होंने कुछ उम्‍दा पारियां खेली।

चोपड़ा ने ओपनिंग के लिए पंजाब किंग्‍स के केएल राहुल और मयंक अग्रवाल को चुना। संजू सैमसन को तीसरे स्‍थान के लिए चुना। चोपड़ा ने मुंबई इंडियंस के अनुभवी ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड को भी अपनी टीम में शामिल किया। गेंदों में चोपड़ा ने राशिद खान, रवि बिश्‍नोई, मोहम्‍मद शमी और जसप्रीत बुमराह पर विश्‍वास जताया।

आकाश चोपड़ा की बॉटम 4 में से सर्वश्रेष्‍ठ 11 - केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, जोस बटलर, किरोन पोलार्ड, जेसन होल्‍डर (कप्‍तान), राशिद खान, रवि बिश्‍नोई, मोहम्‍मद शमी और जसप्रीत बुमराह।

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications