पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने आईपीएल (IPL) की टीम ऑफ द टूर्नामेंट का चयन किया है। आईपीएल 2021 में कोरोना की वजह से कुल 29 मुकाबले ही खेले गए और उसी आधार पर आकाश चोपड़ा ने अपनी टीम ऑफ द टूर्नामेंट चुनी है।
आकाश चोपड़ा की इस टीम में कई दिग्गज और बेहतरीन प्लेयर शामिल हैं लेकिन चौंकाने वाली बात ये है कि मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और आरसीबी के कप्तान विराट कोहली को उन्होंने शामिल नहीं किया है।
अपने यू-ट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने इस टीम का चयन किया। उन्होंने सलामी बल्लेबाज के तौर पर के एल राहुल और दिल्ली कैपिटल्स के शिखर धवन का चयन किया। चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसी को आकाश चोपड़ा ने तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए रखा है और कहा है कि उनके बिना सीएसके इतना बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पाती।
ये भी पढ़ें: "IPL के मुकाबले अहमदाबाद और दिल्ली में कराना पूरी तरह से गलत फैसला था"
चौथे और पांचवे नंबर पर आकाश चोपड़ा ने आरसीबी के दो खिलाड़ियों ग्लेन मैक्सवेल और एबी डीविलियर्स का चयन किया। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत का चयन किया। मोईन अली, आंद्रे रसेल, किरोन पोलार्ड और जॉनी बेयरेस्टो जैसे खिलाड़ी आकाश चोपड़ा की इस इलेवन में जगह नहीं बना पाए।
ये भी पढ़ें: "भारतीय टीम अगर अपने पोटेंशियल से खेले तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जीत हासिल कर सकती है"
ऑलराउंडर्स के तौर पर आकाश चोपड़ा ने रविंद्र जडेजा और क्रिस मॉरिस का चयन किया। जबकि राहुल चाहर, आवेश खान और हर्षल पटेल के रूप में तीन तेज गेंदबाजों का चयन किया।
आकाश चोपड़ा की IPL टीम ऑफ द् टूर्नामेंट इस प्रकार है
के एल राहुल, शिखर धवन, फाफ डू प्लेसी, ग्लेन मैक्सवेल, एबी डीविलियर्स, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, क्रिस मॉरिस, राहुल चाहर, आवेश खान और हर्षल पटेल।