पूर्व दिग्गज क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने आईपीएल (IPL) के इस सीजन की टॉप 6 पारियों का चयन किया है। 29 मैच आईपीएल के इस सीजन हुए और आकाश चोपड़ा ने इनमें से 6 पारियों का चयन किया।
आपको बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल 2021 को स्थगित कर दिया गया है। कई खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के पॉजिटिव आने के बाद बीसीसीआई ने आईपीएल के आयोजन को रोकने का फैसला किया है।
अपने यू-ट्यूब चैनल पर शेयर किए गए वीडियो में आकाश चोपड़ा ने किरोन पोलार्ड की 34 गेंदों पर 87 रनों की धुआंधार पारी को इस आईपीएल सीजन की बेस्ट पारी करार दिया। उन्होंने कहा,
इस सीजन की बेस्ट पारी मेरे हिसाब से चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ किरोन पोलार्ड की पारी है। मैं इस बात से सहमत हूं कि ग्राउंड छोटा था और पोलार्ड का बल्ला मोटा होता है और उनके पास काफी पावर है, इसके बावजूद चेज करना आसान नहीं था। जब आप 15 रन प्रति ओवर चेज कर रहे हों तो आपके पास ताबड़तोड़ बैटिंग के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं रह जाता है। इस दौरान गलती की कोई गुंजाइश नहीं होती है।
ये भी पढ़ें: "भारत में IPL का आयोजन नहीं होना चाहिए था, यूएई पहली च्वॉइस होनी चाहिए थी"
आकाश चोपड़ा की लिस्ट में कई ताबड़तोड़ शतकीय पारियां शामिल
दूसरे नंबर पर आकाश चोपड़ा ने केकेआर के खिलाफ एबी डीविलियर्स की पारी को रखा, जहां पर उन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेलकर अपनी टीम को 200 के पार पहुंचाया था। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ देवदत्त पडिक्कल की शतकीय पारी को उन्होंने तीसरे नंबर पर रखा। पंजाब किंग्स के खिलाफ संजू सैमसन की 119 रनों की पारी को उन्होंने चौथे नंबर पर रखा है। पांचवे नंबर पर आकाश चोपड़ा ने जोस बटलर की 64 गेंदों पर 124 रनों की ताबड़तोड़ पारी को रखा। वहीं मयंक अग्रवाल के 99 रनों की नाबाद पारी को उन्होंने आखिरी पायदान पर रखा।
ये भी पढ़ें: भारत में IPL आयोजन का फैसला बिल्कुल सही था, चौंकाने वाला बयान आया सामने