IPL 2021 - 'यह पहला मौका है जब हम एबी डीविलियर्स को उनके 'मनुष्‍य' अवतार में देख रहे हैं'

यूएई चरण में एबी डीविलियर्स बल्‍ले से संघर्ष करते दिखे
यूएई चरण में एबी डीविलियर्स बल्‍ले से संघर्ष करते दिखे

भारतीय (India Cricket team) टीम के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) का मानना है आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण ने 'सुपरह्यूमन' एबी डीविलियर्स (AB De Villiers) का 'मनुष्‍य' अवतार दिखाया है।

क्रिकेटर से कमेंटेटर बने आकाश चोपड़ा का यह बयान इस संबंध में आया कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्‍लेबाज के हाल के फॉर्म में गिरावट आई है। जहां टूर्नामेंट के पहले चरण में एबी डीविलियर्स ने दो बार 75 या ज्‍यादा रन के स्‍कोर किए थे, वहीं यूएई में सात पारियों में वो 26 रन के ऊपर की पारी खेलने में नाकाम रहे।

आकाश चोपड़ा का मानना है कि एबी डीविलियर्स के फॉर्म में गिरावट का कारण आरसीबी द्वारा उनके बल्‍लेबाजी क्रम में छेड़छाड़ करना है। आरसीबी ने एबीडी को कई बार छठे क्रम पर बल्‍लेबाजी करने के लिए भेजा।

चोपड़ा ने कहा कि जहां एबी डीविलियर्स में एक पारी में चीजें बदलने की क्षमता है, वहीं इस समय उनका विश्‍वास काफी कम है।

अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश चोपड़ा ने कहा, 'एबी डीविलियर्स फॉर्म, वो सुपरह्यूमन है, लेकिन फिर भी मनुष्‍य हैं। कहानी यह है कि आपने उन्‍हें बल्‍लेबाजी क्रम में इतना नीचे भेजा, जिसके कारण वह रन नहीं बना पाए। अगर आप ऐसा करेंगे, तो कोई भी व्‍यक्ति हो, वो प्रदर्शन कैसे करेगा, फिर यह मायने नहीं रखता कि वो कितने ही अच्‍छे हो। एबीडी अभी भी चीजें बदल सकते हैं। एक पारी सबकुछ बदल सकती है, लेकिन शायद उनका विश्‍वास उतना ऊंचा नहीं है। शायद यह पहली बार है जब हम एबी को उनके मनुष्‍य अवतार में देख रहे हैं।'

एबी डीविलियर्स ने ग्‍लेन मैक्‍सवेल और केएस भरत को ज्‍यादा मौका देने के लिए फिनिशर की भूमिका ली। यूएई में इन दोनों बल्‍लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया और आरसीबी की जगह प्‍लेऑफ में पक्‍की की।

ग्‍लेन मैक्‍सवेल के बारे में ऐसा कहूंगा, कभी सोचा नहीं था: आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने ग्‍लेन मैक्‍सवेल की भी जमकर तारीफ की और आरसीबी के लिए इस सीजन में उन्‍हें सबसे बड़ा प्‍लस करार दिया। आकाश चोपड़ा ने ऑस्‍ट्रेलियाई ऑलराउंडर के बीच का नाम निरंतर (कंसिस्‍टेंट) दिया। मैक्‍सवेल ने मौजूदा टूर्नामेंट में छह अर्धशतक जमाए, जिसमें से चार यूएई चरण में जमाए।

चोपड़ा ने कहा, 'आरसीबी के लिए अब तक सबसे बड़ा सकारात्‍मक पहलु रहा ग्‍लेन मैक्‍सवेल का निरंतर प्रदर्शन करना। अपने आईपीएल करियर में मैक्‍सवेल ने 12 अर्धशतक जमाए, जिसमें से 6 आईपीएल 2021 में बनाए। ग्‍लेन कंसिस्‍टेंट मैक्‍सवेल। मुझे कभी नहीं लगा था कि मैं ये कहूंगा क्‍योंकि वो हमेशा जोखिम उठाने वालों में से एक रहे हैं। मगर इस बार उन्‍होंने कहा कि जोखिम नहीं उठाना सबसे बड़ा जोखिम है, जोखिम मेरा प्‍यार है।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications