आईपीएल 2021 के लिए नीलामी की डेट आई सामने, 21 जनवरी तक देनी होगी रिटेंशन लिस्ट

आईपीएल
आईपीएल

आईपीएल (IPL) के 14वें सीजन के लिए तैयारियां शुरु कर दी गई हैं और इसी कड़ी में मिनी ऑक्शन की डेट भी सामने आ गई है। साथ ही सभी फ्रेंचाइजी को प्लेयर्स रिटेंशन की लिस्ट जारी करने की आखिरी तारीख भी बता दी गई है। सोमवार को आईपीएल के गर्वनिंग काउंसिल की मीटिंग हुई और इसके बाद ये फैसला लिया गया।

बीसीसीआई के एक सदस्य ने मिरर से खास बातचीत में आईपीएल ऑक्शन को लेकर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस बार आईपीएल का आयोजन भारत में होगा या नहीं ये फैसला सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी की सफलता को देखने के बाद ही लिया जाएगा। अगर सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान कोई दिक्कत आई तो फिर आईपीएल को एक बार फिर यूएई शिफ्ट किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट मैच में बन सकते हैं ये 3 बड़े रिकॉर्ड

11 फरवरी को हो सकता है आईपीएल 2021 के लिए मिनी ऑक्शन

सोर्स ने बताया कि फ्रेंचाइजी 21 जनवरी तक ट्रांसफर विंडो के जरिए प्लेयर्स को स्वैप कर सकती हैं। उसी दिन सभी टीमों को अपने रिटेन किए गए प्लेयर्स की लिस्ट भी जारी करनी होगी। आईपीएल 2021 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन 11 फरवरी को हो सकता है।

आईपीएल 2020 के समापन के बाद ये खबर आई थी कि बीसीसीआई आईपीएल में टीमों की संख्या बढ़ाने पर विचार कर रही है। हालांकि बाद में फैसला लिया गया कि 2022 आईपीएल से पहले ही टीमों का विस्तार होगा। आईपीएल में अहमदाबाद की नई टीम आने की संभावना थी।

आपको बता दें कि आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन कोरोना वायरस की वजह से यूएई में हुआ था। ये टूर्नामेंट बिना फैंस के बंद दरवाजे के पीछे खेला गया था। हालांकि इसके बावजूद मैचों के रोमांच में कोई कमी नहीं आई थी।

ये भी पढ़ें: "रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच में एक बड़ा शतक बना सकते हैं"

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now