आईपीएल 2021 (IPL) में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के बीच एक जबरदस्त मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में सनराइजर्स ने जीत हासिल की। भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)ने आखिरी ओवर में एबी डीविलियर्स (AB de Villiers) के सामने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 13 रन नहीं बनाने दिए और अपनी टीम को जीत दिलाई। उन्होंने डीविलियर्स के सामने गेंदबाजी करने को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।
भुवनेश्वर कुमार ने कहा है कि जब आप एबी डीविलियर्स के खिलाफ गेंदबाजी करते हैं तो फिर काफी सोचना पड़ता है। उन्होंने बताया कि एबीडी के खिलाफ आखिरी ओवर में उनकी क्या प्लानिंग थी। भुवनेश्वर कुमार ने मैच के बाद कहा,
जब एबी डीविलियर्स बल्लेबाजी करते हैं तब बाकी बल्लेबाजों के मुकाबले आपको ज्यादा सोचना पड़ता है। अगर मैं कहूं कि मैं नर्वस नहीं था तो फिर ये गलत होगा। मैं बस इस पर फोकस कर रहा था कि उन्हें गेंदबाजी कहां करनी है। उन्हें फुल लेंथ पर गेंदबाजी करने का प्लान था। मैं वाइड यॉर्कर का प्रयास कर रहा था। एक गेंद मैंने सीधी डाली और उस पर उन्होंने छक्का लगा दिया और इसीलिए मैं दोबारा वाइड यॉर्कर डालने लगा। उनके खिलाफ मेरी यही प्लानिंग थी।
एबी डीविलियर्स आखिरी गेंद पर नहीं लगा पाए छक्का
आपको बता दें कि अबुधाबी में खेले गए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में चार रन से हरा दिया। सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाए और जवाब में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम छह विकेट खोकर 137 रन ही बना सकी। जीत के लिए एबी डीविलियर्स को आखिरी गेंद पर छक्का लगाना था लेकिन वो ऐसा नहीं कर पाए।
इस हार के बाद आरसीबी के टॉप दो में पहुंचने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। इसकी वजह ये है कि उनका नेट रन रेट भी काफी खराब है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की इस सीजन ये तीसरी जीत है। वो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुके हैं और ये उनके लिए सम्मान की लड़ाई थी।