एबी डीविलियर्स को बाहर करे आरसीबी, महान खिलाड़ी का तीखा बयान

एबी डीविलियर्स आईपीएल 2021 में संघर्ष करते हुए दिखे
एबी डीविलियर्स आईपीएल 2021 में संघर्ष करते हुए दिखे

वेस्‍टइंडीज (West Indies Cricket team) के पूर्व कप्‍तान और महान बल्‍लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के स्‍टार बल्‍लेबाज एबी डीविलियर्स (AB De Villiers) के बारे में तीखा बयान दिया है। लारा ने साथ ही उन तीन खिलाड़‍ियों के नाम लिए, जो उन्‍हें लगता है कि आरसीबी को आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में रिटेन करना चाहिए।

लारा के मुताबिक आरसीबी को देवदत्‍त पडिक्‍कल, विराट कोहली और ग्‍लेन मैक्‍सवेल को जरूर रिटेन करना चाहिए। क्रिकेट डॉट कॉम से बातचीत में लारा से पूछा गया कि अगले साल आरसीबी किन खिलाड़‍ियों को रिटेन कर सकती है।

महान बल्‍लेबाज ने कहा कि ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने अच्‍छा प्रदर्शन किया है तो उन्‍हें रिलीज नहीं किया जा सकता है।

ब्रायन लारा ने कहा, 'विराट कोहली फ्रेंचाइजी के विजेता हैं। उन्‍हें जरूर रिटेन किया जाएगा। अन्‍य किन लोगों को मैं रिटेन करना चाहूंगा? आप ऐसे लोगों के लिए जाना चाहेंगे,‍ जिनमें महसूस हो कि जब आप उन्‍हें बाजार में लगाए तो वापस पा सकते हैं। मैं दूसरे विकल्‍प के लिए ग्‍लेन मैक्‍सवेल के साथ जाना चाहूंगा। हो सकता है कि तीसरे खिलाड़ी के लिए देवदत्‍त पडिक्‍कल का चयन करूं।'

यह पूछने पर कि मैच विनर एबी डीव‍िलियर्स को रिटेन नहीं करेंगे तो लारा ने कहा कि उनका फॉर्म अच्‍छा नहीं है और दूसरी बात कि वह 38 साल के हो चुके हैं। लारा ने जवाब दिया, 'आप एबी डीविलियर्स को रिटेन क्‍यों करना चाहोगे जब वो रन नहीं बना रहा है और युवा भी नहीं बचे।'

मेरे ख्‍याल से आरसीबी को कड़े फैसले लेने होंगे: ब्रायन लारा

ब्रायन लारा ने कहा कि आरसीबी टीम प्रबंधन को कुछ कड़े फैसले लेने होंगे। उन्‍होंने साथ ही कहा कि फ्रेंचाइजी को ग्‍लेन मैक्‍सवेल को प्राथमिकता देनी चाहिए क्‍योंकि आईपीएल 2021 में उन्‍होंने निरंतर बेहतर प्रदर्शन किया है।

लारा ने कहा, 'मेरे ख्‍याल से आरसीबी को कुछ कड़े फैसले लेने होंगे। निश्चित ही मैक्‍सवेल को आना चाहिए और यह सुनना चाहिए कि उनके बारे में कोच क्‍या बोल रहे हैं। उन्‍होंने उम्‍मीद पर खरा उतरते हुए प्रदर्शन किया है।'

यह देखना दिलचस्‍प होगा कि क्या आरसीबी आगामी सीजन के लिए एबी डीविलियर्स को रिटेन करेगी।

Quick Links