IPL 2021 - एबी डीविलियर्स के साथ डांस करते हुए पत्‍नी ने शेयर किया वीडियो, कैप्‍शन ने जीता फैंस का दिल

एबी डीविलियर्स ने अपनी पत्‍नी के साथ डांस किया
एबी डीविलियर्स ने अपनी पत्‍नी के साथ डांस किया

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) के स्‍टार बल्‍लेबाज एबी डीविलियर्स (AB De Villiers) ने हाल ही में अपनी पत्‍नी के साथ खुशनुमा समय बिताते हुए डांस किया और फैंस का दिल जीता। एबी डीविलियर्स इस समय यूएई में आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण में हिस्‍सा ले रहे हैं। इस दौरे पर डीविलियर्स के साथ उनका परिवार है।

Ad

डेनियल डीविलियर्स ने अपने आधिकारिक इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्‍होंने मैदान के बाहर एबी डीविलियर्स का व्‍यक्तित्‍व दिखाया है। वीडियो में फैंस देख सकते हैं कि यह जोड़ी बहुत अच्‍छा डांस कर रही है।

एबी डीविलियर्स ने पोस्‍ट के साथ कैप्‍शन लिखा, 'जब हम 80 साल के हो जाएंगे तब भी आपके साथ डांस करने का इंतजार नहीं कर सकती। तब शायद आप कुछ धीरे डांस करो।'

Ad

एबी डीविलियर्स की बल्‍लेबाजी के बारे में गौतम गंभीर का बड़ा बयान

कोलकाता नाइटराइडर्स के पूर्व कप्‍तान गौतम गंभीर ने ध्‍यान दिलाया कि आरसीबी की टीम एबी डीविलियर्स की बल्‍लेबाजी क्षमता का फायदा नहीं उठा पा रही है। उन्‍होंने कहा कि एबी डीविलियर्स का छठे नंबर पर बल्‍लेबाजी करना कोई मायने नहीं रखता है। गंभीर ने कहा कि आरसीबी के स्‍टार बल्‍लेबाज के लिए ओपनिंग या फिर नंबर-3 की पोजीशन आदर्श रहेगी।

ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में गौतम गंभीर ने एबी डीविलियर्स के बारे में कहा, 'आरसीबी ने केवल इस सीजन ही नहीं बल्कि कई सीजन में डीविलियर्स की क्षमता का लाभ नहीं उठाया। मैं तो इस विचार में हूं कि उन्‍हें ओपनिंग करना चाहिए या फिर नंबर-3 पर खेलने आना चाहिए। नंबर-6 पर एबी डीविलियर्स के बल्‍लेबाजी करने का कोई फायदा ही नहीं।'

वेस्‍टइंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप भी गंभीर के विचार से सहमत नजर आए। उन्‍होंने कहा, 'मैं निजी तौर पर एबी डीविलियर्स को जल्‍दी बल्‍लेबाजी करते देखना चाहता हूं। वह शानदार खिलाड़ी है, तो मैं उनका ज्‍यादा से ज्‍यादा उपयोग करना चाहता हूं।'

एबी डीविलियर्स आज दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ एक्‍शन में नजर आएंगे, जो आईपीएल 2021 सीजन में उनका आखिरी लीग मैच होगा। बता दें कि आरसीबी को अपने पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों 4 रन की शिकस्‍त झेलनी पड़ी थी। आरसीबी की टीम आखिरी ओवर में 12 रन नहीं बना पाई थी जबकि क्रीज पर एबी डीविलियर्स मौजूद थे।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications