चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच बुधवार को होने वाला मुकाबला टल सकता है। कोरोना वायरस की वजह से ये फैसला लिया जा सकत है। दोनों टीमों के बीच दिल्ली में 5 मार्च को मुकाबला खेला जाना था लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स इस मैच को नहीं खेलना चाहती है।
दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स के तीन सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। रविवार को टीम के सीईओ कासी विस्वनाथन, गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी और बस क्लीनर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। लेकिन एक रिपोर्ट के अनुसार सोमवार को दोबारा हुए टेस्ट में इन सभी सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है और पुरानी रिपोर्ट को 'फाल्स पॉजिटिव कहा गया है। चेन्नई के सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट रविवार को ही नेगेटिव आ गई थी और अब 'फाल्स पॉजिटिव' के बाद ये तीनों सदस्य भी सुरक्षित है और इनकी रिपोर्ट भी नेगेटिव आ गई है।
ये भी पढ़ें: पंजाब किंग्स के खिलाफ जबरदस्त पारी के बाद सुनील गावस्कर ने शिखर धवन को लेकर दी प्रतिक्रिया
सीएसके राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नहीं खेलना चाहती है
इंडियन एक्सप्रेस से खास बातचीत में चेन्नई सुपर किंग्स के एक अफिशियल ने बताया कि बीसीसीआई से ये बता दिया गया है कि सीएसके राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ नहीं खेलना चाहती है। उन्होंने कहा,
बीसीसीआई के कोविड प्रोटोकॉल के मुताबिक जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं उन्हें छह दिनों के क्वांरटीन में रहना होगा। हम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ अपना अगला मुकाबला नहीं खेल सकते हैं। हमने बीसीसीआई को इस बारे में बता दिया है। उन्हें सीएसके और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबले को रिशेड्यूल करना होगा।
वहीं पीटीआई की खबर के मुताबिक दोनों टीमों के बीच होने वाले मुकाबले को रिशेड्यूल किया जाएगा।
आईपीएल पर कोरोना का साया पड़ चुका है। केकेआर कैंप में तीन सदस्यों के पॉजिटिव पाए जाने के बाद दिल्ली कैपिटल्स टीम को क्वांरटीन रहने के लिए कहा गया है।
ये भी पढ़ें: अजय जडेजा ने पंजाब किंग्स के प्लेऑफ में जगह बनाने की संभावनाओं को लेकर दी प्रतिक्रिया