पंजाब किंग्स के खिलाफ जबरदस्त पारी के बाद सुनील गावस्कर ने शिखर धवन को लेकर दी प्रतिक्रिया

(Image source @WisdenIndia Twitter)
(Image source @WisdenIndia Twitter)

पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। धवन ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ मुकाबले में जबरदस्त पारी खेली और अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई।

शिखर धवन इस वक्त आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं और उनके नाम 8 मैचों में 380 रन दर्ज हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ 167 रनों के टार्गेट का पीछा करते हुए शिखर धवन 47 गेंद पर छह चौके और दो छक्के की मदद से 69 रनों की नाबाद पारी खेली।

ये भी पढ़ें: के एल राहुल IPL के बचे हुए मुकाबलों में खेलेंगे, पंजाब किंग्स के लिए अच्छी खबर

शिखर धवन की लगातार बेहतरीन पारियों से सुनील गावस्कर काफी खुश हैं। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान उन्होंने कहा,

अगर आप उनके कुछ शॉट्स को देखें तो इस तरह के शॉट्स पर काफी रन बनते हैं। उन्होंने कुछ अलग करने की कोशिश नहीं की। इस तरह के शॉट्स वो हर फॉर्मेट में खेलते हैं, यहां तक कि टेस्ट क्रिकेट में भी वो ये शॉट लगाते हैं। धवन इस वक्त काफी कीमती खिलाड़ी लग रहे हैं।

शिखर धवन के मैच फिनिशिंग क्वालिटी की सुनील गावस्कर ने की तारीफ

शिखर धवन ने इस आईपीएल सीजन जिस तरह से मैचों को खत्म किया है उससे भी सुनील गावस्कर काफी प्रभावित हैं। उन्होंने कहा,

ये काफी अहम है, क्योंकि कई बार ज्यादातर बल्लेबाज 15वें या 16वें ओवर में आउट हो जाते हैं। इसके बाद जो नया बल्लेबाज आता है उसे दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। भले ही उसे ज्यादा स्ट्राइक रेट से रन ना बनाने हों लेकिन नए बल्लेबाज को दिक्कतें जरुर होती हैं। इसलिए अगर आप पूरी तरह से सेट हैं तो फिर मैचों को फिनिश करके आइए। शिखर धवन ने ठीक ऐसा ही किया।

ये भी पढ़ें: अजय जडेजा ने पंजाब किंग्स के प्लेऑफ में जगह बनाने की संभावनाओं को लेकर दी प्रतिक्रिया

Quick Links