चेतन सकारिया और रोहित शर्मामुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्‍तान रोहित शर्मा ने राजस्‍थान रॉयल्‍स (Rajasthan Royals) के खिलाफ गुरुवार को आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 24वें मैच के बाद अपने फैन का दिल खुश कर दिया। मुंबई इंडियंस ने राजस्‍थान रॉयल्‍स को सात विकेट से मात दी। मैच के बाद रोहित शर्मा ने राजस्‍थान रॉयल्‍स के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया से बातचीत की और उन्‍हें अपनी ऑटोग्राफ वाली जर्सी भेंट की। राजस्‍थान रॉयल्‍स ने इस पल को कैद कर दिया और सोशल मीडिया पर शेयर किया, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है।राजस्‍थान रॉयल्‍स ने फोटो शेयर करते हुए कैप्‍शन लिखा, 'प्रतिद्वंद्वी की तरह उन्‍हें गेंदबाजी की, फैन की तरह मुलाकात।' वैसे, यह पहला मौका नहीं है जब रोहित शर्मा ने विरोधी टीम के खिलाड़ी ऑटोग्राफ की हुई जर्सी दी हो। इससे पहले रोहित शर्मा ने ऑटोग्राफ की हुई जर्सी दिल्‍ली कैपिटल्‍स के तेज गेंदबाज आवेश खान को दी थी।Bowled to him like a rival, met him like a fan. 💗#HallaBol | #IPL2021 | @Sakariya55 | @ImRo45 | #MIvRR pic.twitter.com/hY4gThWDee— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) April 29, 2021रोहित शर्मा की टीम जीत की पटरी पर लौटीक्विंटन डी कॉक (70*) की उम्‍दा पारी की बदौलत मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को आईपीएल 2021 के 24वें मैच में राजस्‍थान रॉयल्‍स को 7 विकेट से मात दी। अरुण जेटली स्‍टेडियम में राजस्‍थान रॉयल्‍स ने पहले बल्‍लेबाजी की और निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 171 रन बनाए। जवाब में मुंबई इंडियंस ने 9 गेंदें शेष रहते तीन विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया।अपना पहला सीजन खेल रहे चेतन सकारिया ने तीन ओवर में 18 रन दिए, लेकिन सफलता हासिल नहीं कर सके। मुंबई इंडियंस की टीम इस जीत के साथ ही अंक तालिका में चौथे स्‍थान पर बरकरार है। वहीं राजस्‍थान रॉयल्‍स की टीम 6 मैचों में केवल 2 जीत हासिल कर सकी और अंक तालिका में वह सातवें स्‍थान पर काबिज है। रोहित शर्मा के लिए यह मुकाबला बल्‍ले से अच्‍छा नहीं रहा और वो 14 रन बनाकर डगआउट लौट गए।