IPL 2021 - "मनदीप सिंह की बजाय क्रिस गेल को पंजाब किंग्स के लिए ओपन करना चाहिए था"

पंजाब किंग्स के दोनों ओपनर (Photo Credit - IPLT20)
पंजाब किंग्स के दोनों ओपनर (Photo Credit - IPLT20)

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को मिली हार के बाद पूर्व क्रिकेटर दीप दासगुप्ता ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि बल्लेबाजी के दौरान पंजाब किंग्स ने एक बड़ी गलती कर दी। दीप दासगुप्ता के मुताबिक पंजाब किंग्स को मनदीप सिंह की बजाय क्रिस गेल (Chris Gayle) से ओपन कराना चाहिए था।

मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले के लिए मयंक अग्रवाल को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया और उनकी जगह मनदीप सिंह को मौका दिया गया। हालांकि इसके बावजूद क्रिस गेल से ओपन नहीं कराया गया और कप्तान के एल राहुल के साथ मनदीप सिंह ने पारी की शुरूआत की। क्रिस गेल तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए आए। हालांकि पंजाब किंग्स की बल्लेबाजी फ्लॉप रही और वो सिर्फ 135 रन ही बना पाए और उन्हें हार का सामना करना पड़ा।

क्रिस गेल से पंजाब किंग्स को ओपन कराना चाहिए था - दीप दासगुप्ता

दीप दासगुप्ता के मुताबिक मयंक अग्रवाल की जगह क्रिस गेल फर्स्ट च्वॉइस ओपनर होने चाहिए थे। अपने यू-ट्यूब चैनल पर उन्होंने कहा,

अभी तक के एल राहुल एंकर की भूमिका निभाते थे और मयंक अग्रवाल दूसरे छोर से आक्रामक शॉट्स खेलते थे। जब मयंक अग्रवाल नहीं हैं तो फिर आपके पास क्रिस गेल और एडेन मार्करम के रूप में ओपनिंग के दो विकल्प हैं। ये खिलाड़ी इस फॉर्मेट में पहले भी ओपन कर चुके हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के मौजूद होने के बावजूद पंजाब किंग्स ने मनदीप सिंह के साथ ओपन करने का फैसला किया। मेरे हिसाब से क्रिस गेल को पारी की शुरूआत करनी चाहिए थी और आक्रामक पारी खेलनी चाहिए थी।

आपको बता दें कि पंजाब किंग्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में छह विकेटों से हार का सामना करना पड़ा। पहले खेलते हुए पंजाब किंग्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 135 रन ही बना पाई और जवाब में मुंबई इंडियंस ने इस लक्ष्य को 19 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया।

टीम का कोई भी बल्लेबाज ताबड़तोड़ अंदाज में बैटिंग नहीं कर पाया। केवल एडेन मार्करम ने ही 29 गेंद पर 42 रनों की शानदार पारी खेली और दीपक हूडा ने 26 गेंद पर 28 रन बनाए।

Quick Links