IPL 2021 - क्रिस मॉरिस ने राजस्थान रॉयल्स के खेल को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

क्रिस मॉरिस ने कुछ अहम बातों का जिक्र अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए किया है
क्रिस मॉरिस ने कुछ अहम बातों का जिक्र अपनी टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए किया है

बीते सोमवार को हुए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के हाथों सात विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इस हार के बाद राजस्थान की प्लेऑफ की राह और कठिन हो गई है। इस बीच टीम के स्टार ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस (Chris Morris) का मानना है कि उनकी टीम महत्वपूर्ण मौकों को भुनाने में असफल रही है और यही कारण है कि राजस्थान को करीबी मुकाबलों में हार मिली है।

क्रिस मॉरिस का मानना है कि उनकी टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ हुए रोमांचक मैच के अलावा महत्वपूर्ण पलों पर चूक गई है। मॉरिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस समय हम मैच के बड़े पलों में प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। जब महत्वपूर्ण पल आते हैं तो मुझे नहीं लगता कि हम उन्हें जीत रहे हैं। हमारे पहले गेम में एक बहुत बड़ा पल था, जिसे हमने आखिरी ओवर में जीता था। लेकिन इसके अलावा हमने किसी भी तरह से अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेला है। मुझे लगा कि दिल्ली से हारने के बाद आखिरी मैच के पहले हाफ में हम अच्छा खेले थे।

मॉरिस ने स्वीकार किया कि राजस्थान की प्लेऑफ की डगर अब कठिन हो गई है। उन्होंने आगे कहा कि मुझे लगता है कि चार टीमें हैं जो शायद उस आखिरी प्लेऑफ स्थान के लिए रेस कर रही हैं और कुछ मजबूत टीमें जो इसके लिए होड़ कर रही हैं। यह दुनिया की सबसे कठिन लीग है और इसमें विश्व स्तर के खिलाड़ी हैं, इसलिए हर मैच कठिन होने वाला है।

संजू सैमसन की अगुवाई में राजस्थान ने अपने 10 में से चार मैच जीते हैं और फिलहाल छठे पायदान पर चल रही है। राजस्थान का अगला मुकाबला गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होना है। गौरतलब हो कि बैंगलोर ने अपने पिछले मैच में गत विजेता मुंबई इंडियंस को 54 रनों के बड़े अंतर से हराया था। हालांकि राजस्थान रॉयल्स की टीम के पास अभी प्लेऑफ़ में जाने का मौका है। प्लेऑफ़ के निचले दो स्थानों के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

Quick Links