ऋतुराज गायकवाड़ का घर लौटने पर हुआ भव्‍य स्‍वागत, देखें वीडियो

ऋतुराज गायकवाड़ का घर लौटने पर हुआ भव्‍य स्‍वागत
ऋतुराज गायकवाड़ का घर लौटने पर हुआ भव्‍य स्‍वागत

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Super Kings) के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) ने हाल ही में संपन्‍न आईपीएल 2021 (IPL 2021) में धमाकेदार प्रदर्शन किया और ऑरेंज कैप हासिल की। युवा बल्‍लेबाज का घर पहुंचने के बाद भव्‍य स्‍वागत हुआ।

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इसका वीडियो शेयर किया है। इस पोस्‍ट को फैंस का जमकर प्‍यार मिल रहा है। आईपीएल 2021 में शानदार प्रदर्शन के कारण ऋतुराज गायकवाड़ की बहुत तारीफ हो रही है।

सीएसके ने ऋतुराज गायकवाड़ के घर पहुंचने का वीडियो शेयर करते हुए कैप्‍शन लिखा, 'मेरसल अरासन। घर लौटे।'

एमएस धोनी के नेतृत्‍व वाली चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के लिए ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉप ऑर्डर में शानदार प्रदर्शन किया। सीएसके ने आईपीएल 2021 के फाइनल में केकेआर को 27 रन से मात देकर चौथी बार खिताब जीता।

दुबई में खेले गए मुकाबले में सीएसके ने पहले बल्‍लेबाजी करके 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 192 रन बनाए। जवाब में केकेआर की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 165 रन बना सकी। केकेआर को वेंकटेश अय्यर और शुभमन गिल ने 91 रन की साझेदारी करके तेजतर्रार शुरूआत दिलाई थी।

कोलकाता नाइटराइडर्स के मिडिल ऑर्डर के बल्‍लेबाजों ने निराश किया और इसका खामियाजा उसे मैच हारकर भुगतना पड़ा।

ऋतुराज गायकवाड़ ने टूर्नामेंट में बनाए सबसे ज्‍यादा रन

ऋतुराज गायकवाड़ इस सीजन में एमएस धोनी के सबसे शानदार खिलाड़‍ियों में से एक साबित हुए। सीएसके की सितारों से सजी टीम में अपने निरंतर बेहतर प्रदर्शन के कारण ऋतुराज गायकवाड़ ने जगह पक्‍की की।

ऋतुराज गायकवाड़ आईपीएल 2021 में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बने। उन्‍होंने 16 मैचों में 45.35 की औसत और 136.26 के स्‍ट्राइक रेट से 635 रन बनाए। दाएं हाथ के बल्‍लेबाज की खूब तारीफ हो रही है। गायकवाड़ ने आईपीएल 2021 की ऑरेंज कैप अपने नाम की। उन्‍होंने सीजन में चार अर्धशतक और एक शतक भी जमाया।

बता दें कि ऋतुराज गायकवाड़ को ऑरेंज कैप में टक्‍कर साथी ओपनर फाफ डू प्‍लेसी ने ही दी थी। फाफ डू प्‍लेसी ने 16 मैचों में 45.21 की औसत और 138.20 के स्‍ट्राइक रेट से 633 रन बनाए। इस दौरान उन्‍होंने छह अर्धशतक जमाए।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications