रविन्द्र जडेजा ने जड़े प्रसिद्ध कृष्णा के ओवर में 21 रन, ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

जडेजा ने अपनी बल्लेबाजी से मैच का रुख ही बदल दिया
जडेजा ने अपनी बल्लेबाजी से मैच का रुख ही बदल दिया

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने केकेआर (KKR) के खिलाफ अंतिम गेंद पर जीत के साथ ही यूएई लेग में अपनी लगातार तीसरी जीत हासिल कर ली। चेन्नई की टीम को केकेआर से 172 रनों का लक्ष्य मिला था और अंत में मैच चेन्नई से दूर भी होता जा रहा था। इस बीच रविन्द्र जडेजा ने तूफानी बल्लेबाजी कर केकेआर के जबड़े से मैच छीन लिया। प्रसिद्ध कृष्णा ने केकेआर के लिए 19वां ओवर डाला और यही मौका था जिसका फायदा जडेजा ने उठाया। उन्होंने इस ओवर की अंतिम चार गेंदों पर 2 छक्के और 2 चौके जड़े। इस ओवर में जडेजा ने 21 रन जड़े। कुल 22 रन कृष्णा को पड़े।

रविन्द्र जडेजा ने महज 8 गेंदों में ही 22 रन बनाते हुए मैच का रुख पूरी तरह से चेन्नई के पक्ष में कर दिया। हालांकि अंतिम ओवर में थोड़ा नाटकीय अंदाज भी दिखा जब सुनील नारेन ने सैम करन और जडेजा को आउट कर पवेलियन भेज दिया। अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर चेन्नई को जीतने के लिए एक रन की आवश्यकता थी जिसे दीपक चाहर ने हासिल कर लिया। इस तरह चेन्नई ने धमाकेदार अंदाज में जीत हासिल कर ली। रविन्द्र जडेजा को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई।

(जड्डू हमारे लिए हमेशा तैयार हैं)

(चैम्पियन खिलाड़ी टीम को चैम्पियन बनाते हैं, दबाव में रविन्द्र जडेजा ने क्या पारी खेली, मैं कहूँगी कि वह निसंदेह बेस्ट ऑल राउंडर हैं)

(सर जड्डू सीएसके के अगले फिनिशर)

(जडेजा को चेन्नई के लिए पहला रिटेंशन खिलाड़ी रखना चाहिए)

(मुझे सर जडेजा की सुप्रिमेसी पर भरोसा है)

(जडेजा की तरफ से शानदार खेल, किसी भी टीम के लिए क्या सम्पत्ति होंगे)

(CSk में एस सर जडेजा के लिए है, सुपर से भी ऊपर)

(प्रसिद्ध कृष्णा का डरावना ओवर, जडेजा को गिफ्ट पर गिफ्ट दिए)

(जडेजा सभी टाइटल के हकदार हैं)

Quick Links

Edited by Naveen Sharma