Create

रविन्द्र जडेजा ने जड़े प्रसिद्ध कृष्णा के ओवर में 21 रन, ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

जडेजा ने अपनी बल्लेबाजी से मैच का रुख ही बदल दिया
जडेजा ने अपनी बल्लेबाजी से मैच का रुख ही बदल दिया

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने केकेआर (KKR) के खिलाफ अंतिम गेंद पर जीत के साथ ही यूएई लेग में अपनी लगातार तीसरी जीत हासिल कर ली। चेन्नई की टीम को केकेआर से 172 रनों का लक्ष्य मिला था और अंत में मैच चेन्नई से दूर भी होता जा रहा था। इस बीच रविन्द्र जडेजा ने तूफानी बल्लेबाजी कर केकेआर के जबड़े से मैच छीन लिया। प्रसिद्ध कृष्णा ने केकेआर के लिए 19वां ओवर डाला और यही मौका था जिसका फायदा जडेजा ने उठाया। उन्होंने इस ओवर की अंतिम चार गेंदों पर 2 छक्के और 2 चौके जड़े। इस ओवर में जडेजा ने 21 रन जड़े। कुल 22 रन कृष्णा को पड़े।

रविन्द्र जडेजा ने महज 8 गेंदों में ही 22 रन बनाते हुए मैच का रुख पूरी तरह से चेन्नई के पक्ष में कर दिया। हालांकि अंतिम ओवर में थोड़ा नाटकीय अंदाज भी दिखा जब सुनील नारेन ने सैम करन और जडेजा को आउट कर पवेलियन भेज दिया। अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर चेन्नई को जीतने के लिए एक रन की आवश्यकता थी जिसे दीपक चाहर ने हासिल कर लिया। इस तरह चेन्नई ने धमाकेदार अंदाज में जीत हासिल कर ली। रविन्द्र जडेजा को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आई।

Jaddu always there for us

(जड्डू हमारे लिए हमेशा तैयार हैं)

Champion players make champion teams. What an innings from Ravindra Jadeja under pressure. This is why I say he's undoubtedly the best all-rounder in world cricket now. Take a bow Jaddu 🙏#CSKvsKKR #Yellove #CSK

(चैम्पियन खिलाड़ी टीम को चैम्पियन बनाते हैं, दबाव में रविन्द्र जडेजा ने क्या पारी खेली, मैं कहूँगी कि वह निसंदेह बेस्ट ऑल राउंडर हैं)

Sir Jaddu The Next Finisher of #CSK 🔥💥⚡️

(सर जड्डू सीएसके के अगले फिनिशर)

आकाश की कोई सीमा नहींपृथ्वी का कोई टोल नहींसाधु की कोई जात नहींऔर पारस और Sir Jaddu का कोई तोड़ नहीं| 🦁💛#jadeja #CSKvsKKR @imjadeja
JADEJA better be the first retention name @ChennaiIPL . Nee legacy adhu idhu nu yedaachu panna, ngotha dei ! #CSKvsKKR #CSK

(जडेजा को चेन्नई के लिए पहला रिटेंशन खिलाड़ी रखना चाहिए)

Saying it again 😎🔥I believe in Sir jadeja supremacy 👑♥️#CSKvsKKR twitter.com/not_so_chill/s…

(मुझे सर जडेजा की सुप्रिमेसी पर भरोसा है)

Fantastic from Jadeja. What an asset for any team #csk

(जडेजा की तरफ से शानदार खेल, किसी भी टीम के लिए क्या सम्पत्ति होंगे)

The S in CSK stands for sir ravindra jadeja , Super se bhi oopar ,#CSKvsKKR

(CSk में एस सर जडेजा के लिए है, सुपर से भी ऊपर)

What a horrible over by Prasidh Krishna. Gift after gift after gift to Jadeja. #CSKvsKKR #kkrvscsk #KKRvCSK

(प्रसिद्ध कृष्णा का डरावना ओवर, जडेजा को गिफ्ट पर गिफ्ट दिए)

#Jadeja deserves all the titles he's been given. SIR, ROCKSTAR, EVERYWHERE MAN.

(जडेजा सभी टाइटल के हकदार हैं)

Remember the name SIR RAVINDRA JADEJA 👑 https://t.co/WyfvthLW7C

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Be the first one to comment