सीएसके और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले में कौन सी टीम जीत सकती है ?

Nitesh
रोहित शर्मा और एम एस धोनी
रोहित शर्मा और एम एस धोनी

आईपीएल 2021 (IPL) में आज का मुकाबला काफी जबरदस्त होने वाला है। आईपीएल में दो दिग्गज टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने वाली है। शाम 7:30 बजे से चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के बीच मैच खेला जाएगा जिसका इंतजार हर फैंस को बेसब्री से रहता है।

Ad

चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच हमेशा से ही काफी तगड़ी राइवलरी रही है। दोनों टीमों के बीच कुल मिलाकर आठ आईपीएल ट्रॉफी हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने 3 और मुंबई इंडियंस ने 5 बार आईपीएल का खिताब जीता है। दोनों ही टीमें एक दूसरे के खिलाफ हर हाल में जीत हासिल करना चाहती हैं।

ये भी पढ़ें: IPL 2021 के मिड सीजन ट्रांसफर विंडो और लोन प्रोसेस के बारे में पूरी जानकारी

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर है

चेन्नई सुपर किंग्स की अगर बात करें तो उनका प्रदर्शन इस सीजन काफी अच्छा रहा है। 6 में से 5 मुकाबले जीतकर वो प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर मौजूद हैं। चेन्नई का इस सीजन प्लेऑफ में जाना लगभग तय लग रहा है और पिछले सीजन के अपने निराशाजनक प्रदर्शन को भुलाकर उन्होंने बेहतरीन परफॉर्मेंस दिया है।

दूसरी तरफ अगर मुंबई इंडियंस की बात करें तो इस सीजन उनका प्रदरर्शन काफी मिला-जुला रहा है। उन्हें 6 में से 3 मैचों में जीत मिली है और 3 में हार का सामना करना पड़ा है। इस वक्त मुंबई की टीम प्वॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है।

पिछले सीजन दोनों ही टीमों ने एक दूसरे को एक - एक बार हराया था। वहीं 2019 में हुए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने चार बार चेन्नई सुपर किंग्स को मात दी थी। ऐसे में हालिया रिकॉर्ड की अगर बात करें तो मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी है लेकिन सीएसके जिस तरह से इस सीजन खेल रही है उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि वो मुंबई इंडियंस को मात दे सकते हैं। इस सीजन के परफॉर्मेंस के हिसाब से चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी है।

ये भी पढ़ें: ऋतुराज गायकवाड़ भविष्य में सीएसके के कप्तान बन सकते हैं, वीरेंदर सहवाग का बयान

Quick Links

Edited by Nitesh
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications