रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को रविवार को एक बड़ी राहत की खबर मिली क्योंकि उनके ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर डेनियल सैम्स (Daniel Sams) दो नकारात्मक आरटी-पीसीआर परीक्षणों के बाद चेन्नई में टीम के बायो बबल में शामिल हो गए। सैम 7 अप्रैल को कोरोना संक्रमित पाए गए थे और तब से वह चिकित्सकों की देखरेख में अलगाव में थे।
डेनियल सैम्स को दिल्ली से ट्रेड करते हुए आरसीबी में शामिल किया गया था। ऑस्ट्रेलिया से आने के बाद 3 अप्रैल को उनका कोरोना टेस्ट नेगेटिव आया था। इसके बाद 7 अप्रैल को फिर से किये गए कोरोना टेस्ट में सैम्स पॉजिटिव पाए गए थे। उनके वापस आने से आरसीबी के पास बल्लेबाजी विकल्प बढ़े हैं और देखना यह होगा कि उन्हें अगले मैच की अंतिम एकादश में जगह मिलेगी या नहीं।
आरसीबी के ट्विटर हैंडल से कहा गया कि डेनियल सैम्स क्वारंटीन से बाहर हैं और कोरोना वायरस के लिए लगातार दो नकारात्मक रिपोर्टों के साथ आज वह आरसीबी के बायो बबल में शामिल हो गए हैं। आगे कहा गया कि आरसीबी की मेडिकल टीम लगातार सैम्स के संपर्क में थी और सभी बीसीसीआई प्रोटोकॉल का पालन करने के बाद उन्हें टीम में शामिल होने के लिए फिट घोषित किया गया है।
डेनियल सैम्स दूसरे ऐसे आरसीबी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आईपीएल 2021 से पहले कोरोना वायरस का पॉजिटिव टेस्ट प्राप्त किया। सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल घरेलू अलगाव में होने के बाद बुलबुले में शामिल हो गए। वह समय पर टीम में शामिल होने के बावजूद मुंबई इंडियंस के खिलाफ आरसीबी के सीजन के सलामी बल्लेबाज से चूक गए।
आरसीबी की टीम ने इस सीजन में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन अब तक किया है। दोनों मैचों में जीत के साथ टीम तालिका में नम्बर एक पर है। केकेआर के खिलाफ रविवार को आरसीबी की टीम को अपना अगला मैच खेलना है। सैम्स को शामिल किया जाएगा या नहीं, इस पर नजरें रहेंगी।