IPL 2021 - पंजाब के खिलाफ मुस्‍ताफिजुर रहमान के ओवर की दिग्‍गज क्रिकेटर ने की जमकर तारीफ

मुस्‍ताफिजुर रहमान ने पंजाब किंग्‍स के खिलाफ अच्‍छा ओवर किया था
मुस्‍ताफिजुर रहमान ने पंजाब किंग्‍स के खिलाफ अच्‍छा ओवर किया था

राजस्‍थान रॉयल्‍स (Rajasthan Royals) के बल्‍लेबाज डेविड मिलर (David Miller) ने कहा कि पंजाब किंग्‍स (Punjab Kings) के खिलाफ मुस्‍ताफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) द्वारा किया पारी का 19वां ओवर भी महत्‍वपूर्ण था। राजस्‍थान रॉयल्‍स ने कार्तिक त्‍यागी (Kartik Tyagi) द्वारा किए पारी के 20वें ओवर में पंजाब को 4 रन बनाने से रोका और मुकाबला 2 रन से जीता था।

Ad

मुस्‍ताफिजुर रहमान ने पारी का 19वां ओवर कड़ा डाला था, जिसने सुनिश्चित किया कि राजस्‍थान रॉयल्‍स आखिरी ओवर तक मैच को ले जाने में कामयाब रहा।

186 रन के लक्ष्‍य का पीछा कर रही पंजाब को आखिरी दो ओवर में जीतने के लिए 8 रन की दरकार थी। मुस्‍ताफिजुर रहमान ने 19वां ओवर करके केवल चार रन खर्च किए थे। डेविड मिलर ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की तारीफ की है कि मुस्‍ताफिजुर ने दबाव में खुद को बखूबी साबित किया।

मिलर ने खलीज टाइम्‍स में लिखा, 'मुस्‍ताफिजुर रहमान का ओवर बराबरी से महत्‍वपूर्ण था, जिसने हमें मैच में बनाए रखा। उन्‍होंने समय के साथ खुद को साबित किया कि वो इस तरह की स्थिति में क्‍या कर सकते हैं। अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर वो बांग्‍लादेश के लिए शानदार गेंदबाजी करते रहे हैं और दबाव की स्थिति में एक बार फिर अपने आप को गुणी साबित किया।'

दक्षिण अफ्रीकी बल्‍लेबाज ने कार्तिक त्‍यागी की भी तारीफ की, जिन्‍होंने आखिरी ओवर में 4 रन की सुरक्षा करके राजस्‍थान रॉयल्‍स को यादगार जीत दिलाई।

मिलर ने लिखा, 'त्‍यागी द्वारा आखिरी ओवर अविश्‍वसनीय रहा। मेरे ख्‍याल से इस उम्र में उनका इस तरह का प्रदर्शन विशेष है। पूरा श्रेय उन्‍हें जाता है। वह रोजाना कड़ी ट्रेनिंग करते हैं। इस तरह की स्थिति में खुद को नियंत्रित रखना और अपनी शैली का बेहतरीन ढंग से उपयोग करना, यह देखकर बहुत अच्‍छा लगता है।'

एक या दो खिलाड़ी मैच का रुख बदल सकते हैं: डेविड मिलर

डेविड मिलर ने दिल्‍ली कैपिटल्‍स को शीर्ष टीम करार दिया, लेकिन उम्‍मीद जताई कि रॉयल्‍स उलटफेर करने में कामयाब होंगे।

मिलर ने लिखा, 'मेरे ख्‍याल से दिल्‍ली कैपिटल्‍स शानदार टीम है और इस सीजन में उसने कुछ शानदार प्रदर्शन किए हैं। हालांकि, यह टी20 मैच है और यह मायने नहीं रखता कि विरोधी टीम कितनी ताकतवर है। अगर आप मैच के लिए तैयार हैं, मानसिक रूप से तैयार हैं और विरोधी टीम से बेहतर परिणाम चाहते हैं, तो आपके साथ ऐसा हो सकता है। यह टी20 क्रिकेट का स्‍वभाव है। एक या दो खिलाड़ी आकर मैच बदलने वाला प्रभाव रखते हैं।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications