IPL 2021: डेविड मिलर ने ज्‍यादा मौके नहीं मिलने पर जाहिर की निराशा

डेविड मिलर ने आईपीएल 2021 में 7 मैच खेले हैं और 109 रन बनाए हैं
डेविड मिलर ने आईपीएल 2021 में 7 मैच खेले हैं और 109 रन बनाए हैं

राजस्‍थान रॉयल्‍स (Rajasthan Royals) के मिडिल ऑर्डर के विस्‍फोटक बल्‍लेबाज डेविड मिलर (David Miller) ने आईपीएल 2021 (IPL 2021) के बचे हुए मैचों में फ्रेंचाइजी के लिए खेलने की इच्‍छा जताई है। मिलर ने आईपीएल 2021 में 7 मैच खेले हैं और 109 रन बनाए हैं।

Ad

दक्षिण अफ्रीका के मिलर ने आईपीएल 2021 की दमदार शुरूआत की थी। उन्‍होंने दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ 62 रन की पारी खेली थी। मगर इसके बाद से वह संघर्ष करते हुए नजर आए। मिलर चोट के साथ यूएई चरण में हिस्‍सा लेने आए थे। दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ उन्‍हें मौका मिला, लेकिन वो कुछ खास नहीं कर सके।

दिल्‍ली के खिलाफ मिलर ने केवल 7 रन बनाए और अगले मैच में उन्‍हें बाहर कर दिया गया। मिलर के लिए पिछला सीजन काफी खराब बीता था। उन्‍हें केवल चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के खिलाफ शारजाह में खेलने का मौका मिला, जहां बिना एक भी गेंद खेले आउट हो गए थे।

सीएसके के खिलाफ मैच से पहले डेविड मिलर ने खलीज टाइम्‍स से कहा, 'मैं खेलना पसंद करूंगा। मैं रॉयल्‍स के लिए प्रदर्शन करना चाहता हूं और मौके की तलाश में हूं। उम्‍मीद है कि सकारात्‍मक रूप से योगदान दे पाऊंगा। कभी ये निराशाजनक हो जाता है कि खेलने को मिलता ही नहीं, वो भी तब जब टीम हार रही हो। मगर हम में से केवल 11 खिलाड़ी ही खेल सकते हैं और क्रिकेट इसी तरह बढ़ रहा है।'

मिलर ने आगे कहा, 'यह टीम खेल है और हम सभी एक ग्रुप का हिस्‍सा हैं। हम सब एक-दूसरे का समर्थन करते हैं और उन खिलाड़‍ियों की हौसला अफजाई करते हैं, जो मैदान पर खेलने जाते हैं। लड़के कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन क्रिकेट में हमेशा चीजे आपके पक्ष में नहीं होती और अभी ऐसा ही कुछ हो रहा है।'

राजस्‍थान रॉयल्‍स को अगर आज चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स से शिकस्‍त मिली तो वह प्‍लेऑफ की दौड़ से बाहर हो जाएगी।

पिछले कुछ मैचों में हमारे मिडिल ऑर्डर ने प्रदर्शन नहीं किया: मिलर

डेविड मिलर ने कहा कि रॉयल्‍स के मिडिल ऑर्डर का खराब फॉर्म टीम को नुकसान पहुंचा रहा है। ऐविन लुईस और यशस्‍वी जायसवाल द्वारा शानदार मंच स्‍थापित करने के बाद मिडिल ऑर्डर फायदा नहीं उठा पा रहा है। यूएई की धीमी पिच भी उनकी परेशानी बढ़ा रही है।

डेविड मिलर ने कहा, 'हमारे मिडिल ऑर्डर ने पिछले कुछ मैचों में अच्‍छा प्रदर्शन नहीं किया है। चार, पांच और छह नंबर महत्‍वपूर्ण क्रम होते हैं और इसमें उन्‍हें मौका मिलता है, जो मैच को आगे लेकर जाते हैं। मेरा निजी तौर पर मानना है कि हमें बस अच्‍छे भाग्‍य की जरूरत है। हमें अपनी ऊर्जा दोबारा हासिल करने की जरूरत है और मैदान में कुछ अच्‍छी साझेदारी करने की जरूरत है।'

मिलर ने आगे कहा, 'क्रिकेट के सभी प्रारूपों में साझेदारी बहुत महत्‍वपूर्ण है और हम सभी को इसके बारे में जानकारी है। हम इसे ठीक करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उम्‍मीद है कि आगामी मैचों में हम साझेदारी करके विजयी लय में लौट आएं।'

Quick Links

Edited by Vivek Goel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications