आईपीएल 2021 (IPL) में आज शाम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच 7 बजकर 30 मिनट से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं और ये नंबर एक और नंबर दो की लड़ाई है।
चेन्नई सुपर किंग्स 12 मैचों में 9 जीत के साथ पहले स्थान पर है, वहीं दिल्ली कैपिटल्स ने भी 12 मैचों में 9 जीत हासिल की है लेकिन नेट रन रेट के मामले में चेन्नई से पीछे दूसरे स्थान पर हैं। एक तरफ युवा खिलाड़ियों से सजी दिल्ली कैपिटल्स की टीम है तो वहीं दूसरी तरफ अनुभवी खिलाड़ियों से सुसज्जित चेन्नई सुपर किंग्स की टीम है। कह सकते हैं कि आईपीएल का ये मुकाबला युवा और अनुभव के बीच है।
इस जबरदस्त मुकाबले से पहले हम आपको दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अब तक खेले गए मैचों में बने रिकॉर्ड्स और आंकड़ों के बारे में बताते हैं।
आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और सीएसके के बीच हेड टू हेड आंकड़े
1.दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए मैचों में चेन्नई सुपर किंग्स 15-9 से आगे है। सीएसके ने 15 और दिल्ली ने सिर्फ 9 ही मुकाबले जीते हैं।
2. हालांकि पिछले तीन मैचों में दिल्ली कैपिटल्स की टीम चेन्नई सुपर किंग्स को हरा चुकी है। पिछले सीजन दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे और दोनों ही बार दिल्ली कैपिटल्स ने जीत हासिल की थी। वहीं इस सीजन के पहले मुकाबले में भी दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया था।
3.दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबलों में सीएसके के वर्तमान प्लेयर्स में सुरेश रैना ने सबसे ज्यादा 552 रन बनाए हैं।
4.दिल्ली कैपिटल्स के वर्तमान प्लेयर्स में सीएसके के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज शिखर धवन (387 रन) हैं।
5.दिल्ली के खिलाफ ड्वेन ब्रावो ने सबसे ज्यादा 15 विकेट लिए हैं, जबकि दिल्ली की तरफ से सीएसके के खिलाफ अमित मिश्रा ने 9 विकेट चटकाए हैं।