चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने टीम में कोरोना मामलों को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि आईपीएल 2021 (IPL) के दौरान किसी भी तरह के प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं हुआ है और किसी भी मेंबर ने नियम नहीं तोड़ा है। दीपक चाहर के मुताबिक एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने की वजह से ही शायद ये मामले सामने आए।
चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथ, गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी और एक बस क्लीनर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। उसी दिन बैटिंग कोच माइकल हसी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई। दीपक चाहर ने भी कहा कि सीएसके कैंप में कोरोना मामले बढ़ने के बावजूद कोई भी सदस्य घबराया नहीं और बेहतरीन तरीके से हालात का सामना किया।
ये भी पढ़ें: आवेश खान को लेकर वीरेंदर सहवाग ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, "अंडर द् रडार" प्लेयर बताया
सीएसके कैंप में कोरोना मामलों को लेकर दीपक चाहर का बयान
स्पोर्टस्टार से बातचीत के दौरान दीपक चाहर ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा,
एक बार जब कुछ रिपोर्ट पॉजिटिव आ गए तो फिर टीम मैनेजमेंट ने हमें आइसोलेट होने के लिए कहा। हमारा हर दिन टेस्ट होता था और रिपोर्ट निगेटिव आया। इसलिए वो एक राहत भरी खबर थी। कोई भी प्लेयर पैनिक नहीं हुआ और सिचुएशन को काफी अच्छी तरह से हैंडल किया। किसी भी प्रोटकॉल का उल्लंघन नहीं हुआ। लेकिन मुझे नहीं पता कि क्या गलत हुआ। ये कहना काफी कठिन है क्योंकि सभी प्लेयर्स ने प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया। जब आप एक शहर से दूसरे शहर के लिए बबल बनाते हैं तो फिर दिक्कतें जरुर आती हैं। लेकिन मैं ये नहीं बता सकता कि क्या हुआ था।
ये भी पढ़ें: आवेश खान को लेकर वीरेंदर सहवाग ने दी बड़ी प्रतिक्रिया, "अंडर द् रडार" प्लेयर बताया