IPL 2021 के 50वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने दुबई में चेन्नई सुपरकिंग्स (DC vs CSK) को तीन विकेट से हराया और अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच गए। चेन्नई सुपरकिंग्स ने पहले खेलते हुए अम्बाती रायडू के नाबाद 55 रनों की मदद से 20 ओवर में 136/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरी ओवर में 7 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली।
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और स्टीव स्मिथ की जगह टीम में रिपल पटेल को शामिल किया गया। चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम में सुरेश रैना, सैम करन और केएम आसिफ की जगह रॉबिन उथप्पा, ड्वेन ब्रावो और दीपक चाहर को शामिल किया गया।
चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पावरप्ले के अंदर उनके दो विकेट गिर चुके थे। तीसरे ओवर में 28 के स्कोर पर फाफ डू प्लेसी (10) और पांचवें ओवर में 39 के स्कोर पर ऋतुराज गायकवाड़ (13) आउट हुए। पावरप्ले के बाद स्कोर 48/2 था, लेकिन आठवें ओवर में 59 के स्कोर पर मोईन अली (5) और नौवें ओवर में 62 के स्कोर पर रॉबिन उथप्पा (19) के आउट होने से चेन्नई को दोहरा झटका लगा।
यहाँ से अम्बाती रायडू ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (27 गेंद 18) के साथ मिलकर टीम को 17वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया और पांचवें विकेट के लिए 70 रनों की साझेदारी निभाई। रायडू ने 40 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और 43 गेंदों में 55 रन बनाकर नाबाद रहे। आखिरी ओवर में धोनी 132 के स्कोर पर आउट हुए। रविंद्र जडेजा 1 रन बनाकर नाबाद रहे। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से अक्षर पटेल ने दो और एनरिक नॉर्टजे, रविचंद्रन अश्विन और आवेश खान ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य के जवाब में दिल्ली की शुरुआत तेज तो हुई लेकिन पावरप्ले में उनके दो विकेट गिरे और 6 ओवर क बाद स्कोर 51/2 था। पृथ्वी शॉ 18 और श्रेयस अय्यर सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हुए। नौवें ओवर में 71 के स्कोर पर ऋषभ पंत 15 रन बनाकर आउट हुए। 13वें ओवर में 93 के स्कोर पर रिपल पटेल भी 18 रन बनाकर आउट हुए। शिखर धवन ने 35 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली, लेकिन 14वें ओवर में शार्दुल ठाकुर ने 98 के स्कोर पर रविचंद्रन अश्विन (2) और धवन के आउट होने से दिल्ली का स्कोर 99/6 हो गया।
16वें ओवर में दिल्ली ने 100 का आंकड़ा पार किया। आखिरी ओवर में अक्षर पटेल 5 रन बनाकर आउट हुए लेकिन कगिसो रबाडा ने चौका लगाकर टीम को दो गेंद शेष रहते जीत दिला दी। शिमरोन हेटमायर ने 18 गेंदों में 28 रनों की उम्दा नाबाद पारी खेली। चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से शार्दुल ठाकुर एवं रविंद्र जडेजा ने दो-दो और जोश हेज़लवुड, ड्वेन ब्रावो एवं दीपक चाहर ने एक-एक विकेट लिया।