DC vs RR, IPL 2021 - दिल्ली कैपिटल्स की प्लेऑफ में जगह लगभग पक्की, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जबरदस्त जीत

DC vs RR, IPL 2021 (Photo - IPL)
DC vs RR, IPL 2021 (Photo - IPL)

IPL 2021 के 36वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने अबू धाबी में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को 33 रनों से हराया और 16 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए लगभग क्वालीफाई कर लिया। दिल्ली कैपिटल्स ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 154/6 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम सिर्फ 121/6 का स्कोर ही बना सकी।

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया और टीम में एविन लुईस और क्रिस मॉरिस की जगह तबरेज़ शम्सी और डेविड मिलर को टीम में शामिल किया गया। दिल्ली की टीम में मार्कस स्टोइनिस की जगह ललित यादव को मौका मिला।

दिल्ली की शुरुआत काफी खराब रही और पांचवें ओवर में 21 के स्कोर तक शिखर धवन (8) और पृथ्वी शॉ (10) आउट होकर पवेलियन लौट चुके थे। यहाँ से श्रेयस अय्यर (32 गेंद 43) ने ऋषभ पंत (24 गेंद 24) के साथ तीसरे विकेट के लिए 62 रनों की साझेदारी निभाई। पावरप्ले के 6 ओवर के बाद स्कोर 36/2 था। 12वें ओवर में 83 के स्कोर पर पंत और 14वें ओवर में 90 के स्कोर पर अय्यर के आउट होने से राजस्थान रॉयल्स ने बढ़िया वापसी की।

शिमरोन हेटमायर ने 16 गेंदों में 28 रनों की तेज पारी खेली और 15वें ओवर में टीम को 100 के पार पहुंचाया, लेकिन 17वें ओवर में 121 के स्कोर पर उनके आउट होने से टीम को बड़ा झटका लगा। अक्षर पटेल ने 12 रन बनाये, लेकिन 19वें ओवर में 142 के स्कोर पर वह भी आउट हो गए। ललित यादव ने 15 गेंदों में नाबाद रन बनाये और टीम को 150 के पार पहुंचाया। रविचन्द्रन अश्विन 6 रन बनाकर नाबाद रहे। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से मुस्ताफ़िज़ुर रहमान एवं चेतन सकारिया ने दो-दो और कार्तिक त्यागी एवं राहुल तेवतिया ने एक-एक विकेट लिया।

DC vs RR, IPL 2021 (Photo - IPL)
DC vs RR, IPL 2021 (Photo - IPL)

लक्ष्य के जवाब में राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत बेहद खराब रही और पॉवरप्ले में उनके तीन विकेट गिर गए। पांचवें ओवर में स्कोर 17/3 हो गया था। लियाम लिविंगस्टोन 1, यशस्वी जायसवाल 5 और डेविड मिलर 7 रन बनाकर आउट हो गए। पावरप्ले के बाद स्कोर 21/3 था और 10 ओवर में संजू सैमसन ने महिपाल लोमरोर (24 गेंद 19) के साथ स्कोर को 48/3 तक पहुंचा दिया था।

हालाँकि 11वें ओवर में कगिसो रबाडा ने लोमरोर को चलता किया और राजस्थान रॉयल्स को चौथा झटका लगा। 12वें ओवर में 55 के स्कोर पर रियान पराग भी सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। संजू सैमसन ने 39 गेंदों में अर्धशतक लगाया और 53 गेंदों में 70 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके। 18वें ओवर में 99 के स्कोर पर राहुल तेवतिया 9 रन बनाकर आउट हुए। उसी ओवर में राजस्थान ने 100 का आंकड़ा पार किया। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से एनरिक नॉर्टजे ने दो और आवेश खान, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिया।

Quick Links