आईपीएल टीमों द्वारा रिलीज किये गए सभी खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट

मैक्सवेल-स्मिथ-मलिंगा
मैक्सवेल-स्मिथ-मलिंगा

आईपीएल के नए सीजन से पहले खिलाड़ियों को रिलीज और रिटेन करने की आखिरी तारीख को कई नाम सामने आए जिन्हें अलग-अलग टीमों ने रिलीज कर दिया। सबसे बड़ा बदलाव राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने किया और अपने कप्तान स्टीव स्मिथ को बाहर का रास्ता दिखाते हुए संजू सैमसन (Sanju Samson) को कप्तान बना दिया। उनके अलावा ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को किंग्स इलेवन पंजाब की टीम से बाहर का रास्ता दिखाया गया।

मुंबई इंडियंस की टीम से लसिथ मलिंगा जैसे दिग्गज को रिलीज किया गया, वहीँ चेन्नई सुपरकिंग्स से शेन वॉटसन को बाहर कर दिया गया। हैदराबाद और दिल्ली ने अपने नामी खिलाड़ियों को बरकरार रखा। कोलकाता ने भी ऐसा ही किया है। मुंबई के पास अब चार विदेशी खिलाड़ियों की जगह है। मिनी ऑक्शन से पहले खिलाड़ियों को प्रदर्शन के आधार पर रिलीज किया गया। आरसीबी के आठ खिलाड़ियों को रिलीज किया गया, उनमें आरोन फिंच का नाम भी है। डेल स्टेन ने खुद टीम छोड़ी और पार्थिव पटेल रिटायर हो गए हैं।

सभी टीमों द्वारा रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट

मुंबई इंडियंस

लसिथ मलिंगा, मिचेल मैक्लैनेघन, जेम्स पैटिनसन, नाथन कुल्टर नाइल, शेरफेन रदरफोर्ड, प्रिंस बलवंत रॉय, दिग्विजय देशमुख।

चेन्नई सुपरकिंग्स

केदार जाधव, पीयूष चावला, मुरली विजय, हरभजन सिंह, शेन वॉटसन, मोनू सिंह।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

क्रिस मॉरिस, आरोन फिंच, मोईन अली, इसुरु उडाना, शिवम दुबे, उमेश यादव, पवन नेगी, गुरकीरत मान। डेल स्टेन खुद टीम छोड़ी और पार्थिव पटेल संन्यास ले चुके हैं।

राजस्थान रॉयल्स

स्टीव स्मिथ, अंकित राजपूत, ओशेन थॉमस, आकाश सिंह, वरुण आरोन, टॉम करन, अनिरुद्ध जोशी, शशांक सिंह।

सनराइजर्स हैदराबाद

बिली स्टैनलैक, फेबियन एलेन, संदीप यादव, बी संदीप, यार्रा पृथ्वीराज।

कोलकाता नाइटराइडर्स

टॉम बेंटन, एम सिद्धार्थ, निखिल नायक, सिद्धेश लाड, क्रिस ग्रीन।

किंग्स इलेवन पंजाब

ग्लेन मैक्सवेल, कृष्णप्पा गौतम, शेल्डन कोट्रेल, मुजीब उर रहमान, जिमी नीशम, हार्ड्स विल्जोइन, करुण नायर।

दिल्ली कैपिटल्स

मोहित शर्मा, कीमो पॉल, संदीप लामिचाने, एलेक्स कैरी, जेसन रॉय, तुषार देशपांडे।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
App download animated image Get the free App now