आगामी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2021) के लिए भारतीय टीम (Indian Cricket Team) में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का चयन बतौर ऑलराउंडर किया गया है लेकिन यह खिलाड़ी अभी तक आईपीएल में गेंदबाजी करते हुए बिल्कुल भी नजर नहीं आया है। हार्दिक पांड्या के गेंदबाजी ना करने से कई पूर्व खिलाड़ियों ने सवाल उठाए हैं और अब इसी कड़ी में पूर्व भारतीय बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का नाम भी शामिल हो गया है। गंभीर ने हार्दिक के एक प्रारूप में खेलने के बावजूद गेंदबाजी ना करने पर कड़ी फटकार लगाई है, साथ ही उन्होंने चयनकर्ताओं से भी सवाल किया है कि हार्दिक को पिछले एक साल के खराब प्रदर्शन के बावजूद टीम में क्यों शामिल किया गया।
हार्दिक पांड्या आखिरी बार श्रीलंका दौरे पर गेंदबाजी करते हुए दिखे थे। वहीं आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में मुंबई इंडियंस के लिए शुरुआती कुछ मैचों में नहीं खेले थे लेकिन इसके बाद उन्होंने वापसी की। वापसी के बावजूद पांड्या ने अभी तक गेंदबाजी करना शुरू नहीं किया है।
ईएसपीएन क्रिकइंफो पर हार्दिक पांड्या के गेंदबाजी ना करने पर गौतम गंभीर ने नाराजगी जाहिर की तथा यह भी कहा कि अगर हार्दिक टी20 विश्व कप टूर्नामेंट में गेंदबाजी करना चाहते हैं तो उन्हें अभी से इसकी शुरुआत करनी चाहिए। गंभीर ने कहा,
मुंबई की बल्लेबाजी में हार्दिक एक बड़ी समस्या हैं। उन्होंने कोई क्रिकेट नहीं खेली है, वह अब मेरे लिए केवल एक प्रारूप का खिलाड़ी है। वह केवल सफ़ेद गेंद की क्रिकेट खेलता है। उन्होंने इस साल अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है और वह टी20 विश्व कप टीम में शामिल हो गया है जबकि उसने गेंदबाजी भी नहीं की है। तो यह बहुत बड़ा आश्चर्य है।
गंभीर ने चयनकर्तओं पर भी साधा निशाना
गौतम गंभीर ने हार्दिक पांड्या को चुने जाने पर चयनकर्ताओं पर भी सवाल उठाये हैं। उनका मानना है कि चयनकर्ताओं ने हार्दिक से चार ओवर की गेंदबाजी की बात कही थी लेकिन क्या हार्दिक गेंदबाजी कर पाएंगे। उन्होंने कहा,
चयनकर्ताओं को शायद इसका जवाब देना होगा कि क्या वह वास्तव में विश्व कप में चार ओवर फेंकने जा रहे हैं और अगर वह ऐसा करने का फैसला करते हैं, तो क्या वह ऐसा करने की स्थिति में है? यदि वह विश्व कप में गेंदबाजी करने का फैसला करता है तो उसे अभी से गेंदबाजी शुरू करनी होगी, चाहे वह प्रति गेम एक या दो ओवर ही गेंदबाजी करे ताकि वह विश्व कप के दौरान प्रदर्शन कर सके। जहां भारत टूर्नामेंट जीतना चाहेगा। लेकिन अगर वह ऐसा नहीं करते तो उन्हें प्लेइंग XI में नहीं शामिल किया जाना चाहिए।