आईपीएल 2021 में दो नई टीमें शामिल करने के लिए गुरुवार को बीसीसीआई की मीटिंग होगी। इस दौरान फैसला लिया जाएगा कि आईपीएल के अगले सीजन में 2 नई टीमें होंगी या नहीं। हालांकि अभी तक इसको लेकर कोई अफिशियल अपडेट नहीं आई है। वहीं कयास लगाए जा रहे हैं कि अहमदाबाद को नई टीम मिल सकती है। मोटेरा में बने वर्ल्ड क्लास स्टेडियम की वजह से बीसीसीआई यहां पर ज्यादा आईपीएल मैचों का आयोजन कराना चाहती है।
अहमदाबाद के अलावा गुवाहाटी, पुणे, लखनऊ और कानपुर जैसे शहर दूसरे फ्रेंचाइज बनने की रेस में हैं। लोकल पब्लिकेशंस के मुताबिक असम क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव देवजीत लोन सैकिया बीसीसीआई की आगामी सालाना जनरल मीटिंग में गुवाहाटी की टीम का प्रस्ताव रखेंगे। हालांकि इनसाइडस्पोर्ट की खबर के मुताबिक गुवाहाटी को 2021 आईपीएल सीजन के लिए टीम नहीं मिलेगी। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने बताया,
किसी भी स्टेट एसोसिएशन को अभी तक टीम नहीं दी गई है। बीसीसीआई के सालाना बैठक में अगले सीजन के लिए 1 से 2 टीमों को मंजूरी मिल सकती है। इनमें से अमहदाबाद पहला शहर होगा, वहीं दूसरी फ्रेंचाइज की रेस में पुणे, लखनऊ और कानपुर जैसे शहर भी शामिल किए जा सकते हैं। संभावित शहरों की लिस्ट में शायद ही गुवाहाटी को शामिल किया जाए।
ये भी पढ़ें: 5 गेंदबाज़ जिनके आंकड़ें अद्भुत हैं लेकिन शायद ही इस बारे में आप जानते हों
अधिकारिक तौर पर अभी तक किसी नई आईपीएल टीम का ऐलान नहीं
आपको बता दें कि इससे पहले खबर आई थी कि आईपीएल के अगले सीजन से 9 टीमें होंगी। अहमदाबाद में दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम बनकर तैयार हो गया है और इसी वजह से वहां की एक नई टीम भी होगी। इसके बाद ये भी खबर आई की गुवाहाटी के नाम पर भी एक आईपीएल टीम हो सकती है। हालांकि अभी तक अधिकारिक तौर पर किसी नई टीम का ऐलान नहीं हुआ है।
ये भी पढ़ें: 4 दिग्गज बल्लेबाज जिनके बारे में आप नहीं जानते होंगे टेस्ट क्रिकेट में विकेट भी ले चुके हैं