IPL 2021- हार्दिक पांड्या ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी का श्रेय मोहम्मद शमी को दिया, पांड्या के शरीर पर लगी थी शमी की गेंद

हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी के दौरान (Photo Credit - IPLT20)
हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी के दौरान (Photo Credit - IPLT20)

पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के खिलाफ ताबड़तोड़ बैटिंग कर मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) को जीत दिलाने वाले दिग्गज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी का श्रेय पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को दिया है जिनकी गेंद काफी तेजी से पांड्या के शरीर पर लगी थी। उन्होंने कहा कि अगर शमी की वो गेंद उनके बॉडी पर ना लगती तो फिर वो इतनी अच्छी पारी ना खेल पाते।

मैच के बाद नाथन कूल्टर नाइल से बातचीच में हार्दिक पांड्या ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि शुरूआत में वो पंजाब किंग्स के गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष कर रहे थे लेकिन शमी की गेंद शरीर पर लगने के बाद सबकुछ बदल गया। उन्होंने कहा,

अगर ईमानदारी से कहूं तो मैं मोहम्मद शमी को भी श्रेय दूंगा क्योंकि उनकी गेंद जब मेरे शरीर पर लगी तो फिर मैं जाग गया। मैंने किरोन पोलार्ड को भी इस बारे में बताया। उसके बाद मेरे लिए चीजें बदल गई क्योंकि उससे पहले मुझे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।

हार्दिक पांड्या ने ये भी कहा कि वो जब भी मैदान में उतरते हैं तो फिर उस मौके का पूरा फायदा उठाना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा,

मेरे लिए हर एक मौका नया मौका लेकर आता है। आप उस मैच में हीरो बन सकते हैं या फिर टीम की जीत में अपना योगदान दे सकते हैं। मैंने हमेशा ही गेंद को देखकर उसके हिसाब से खेला है। मैं पिछली गेंद को भूल जाता हूं और अगली गेंद पर अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश करता हूं।

हार्दिक पांड्या ने 30 गेंद पर नाबाद 40 रन बनाकर टीम को दिलाई जीत

हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में 30 गेंद पर 40 रनों की पारी खेली। उन्होंने चार चौके और दो छक्के की मदद से ये रन बनाए और अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। इस जीत के बाद मुंबई इंडियंस के प्लेऑफ में जाने की संभावना अभी भी बनी हुई है। वो प्वॉइंट्स टेबल में इस वक्त पांचवें पायदान पर हैं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications