IPL 2021 - हार्दिक पांड्या ने बताया कि वो कब तक गेंदबाजी कर सकते हैं 

India v England - 3rd One Day International
India v England - 3rd One Day International

दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) ने अपनी गेंदबाजी को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। हार्दिक पांड्या ने आईपीएल (IPL) में अभी तक गेंदबाजी नहीं की है और उनसे पूछा गया कि वो कब गेंदबाजी करेंगे और इस सवाल के जवाब में उन्होंने ये प्रतिक्रिया दी।

हार्दिक पांड्या ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान अपने गेंदबाजी करने के बारे में अपडेट दिया। उन्होंने बताया कि वो अपनी गेंदबाजी पर काम कर रहे हैं और जल्द ही एक्शन में दिखेंगे। हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया कि आईपीएल के बचे हुए मुकाबलों में वो मुंबई इंडियंस के लिए गेंदबाजी करेंगे या नहीं। हार्दिक पांड्या ने कहा,

मैं जल्द ही गेंदबाजी करूंगा। इसको लेकर मैं अपनी पूरी कोशिश कर रहा हूं।

हार्दिक पांड्या की अगर बात करें तो अपनी इंजरी के बाद से ही उन्होंने लगातार गेंदबाजी नहीं की है। आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस के लिए उन्होंने एक भी ओवर नहीं डाला है। उन्होंने आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान गेंदबाजी की थी और उसके बाद बॉलिंग नहीं की है।

भारतीय टीम के लिए हार्दिक पांड्या का गेंदबाजी करना जरूरी है

हार्दिक पांड्या का चयन भारतीय टीम में भी टी20 वर्ल्ड कप के लिए हुआ है और अगर वो गेंदबाजी नहीं करते हैं तो फिर टीम की मुश्किलें बढ़ जाएंगी। उनके गेंदबाजी करने से टीम का बैलेंस काफी बढ़िया हो जाता है। भारतीय टीम यही उम्मीद करेगी कि हार्दिक पांड्या जल्द से जल्द गेंदबाजी करें।

हालांकि मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्द्धने ने कहा था कि वो हार्दिक से गेंदबाजी नहीं कराएंगे। उन्होंने कहा कि यदि हम हार्दिक पांड्या को गेंदबाजी करने के लिए मजबूर करेंगे, तो इसका असर उनकी बल्लेबाजी पर भी दिख सकता है। क्योंकि उन्होंने लंबे समय से गेंदबाजी नहीं की है और उन्हें निगल की भी परेशानी हुई।

Quick Links